2011 विश्व कप फाइनल के हीरो और दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने विराट कोहली की कप्तानी पर सवाल खड़े किये हैं. उन्होंने कहा है कि कोहली अगर अच्छे कप्तान होते तो वो RCB को आईपीएल की ट्राफी जीताते. वैसे यह पहला मौका नहीं है जब कोहली की कप्तानी पर गंभीर ने सवाल खड़े किये हैं. इस साल 2019 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान, गौतम गंभीर ने लगातार विराट की आलोचना करते हुए कहा था कि कोहली बहुत भाग्यशाली हैं कि अबतक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी कर रहे हैं.
मंगलवार को सेमी फाइनल मैच से पहले एक टीवी शो के दौरान गंभीर ने कहा कि, "विराट कोहली इसलिए इतने अच्छे कप्तान हैं क्योंकि वहां धोनी और रोहित शर्मा हैं."
1) Kohli is a good captain for India because He has Rohit Sharma and MS Dhoni
2) Kohli, the batsman is in Top 4 in the world ( I mean Top 4)
really?
Such a crybaby this GG pic.twitter.com/TkOAf472Tk
— Abhishek Mishra (@Ohyessabhi) July 9, 2019
गंभीर ने हालांकि विराट की बल्लेबाजी की तारीफ की. बता दें कि कोहली इस समय इंग्लैंड में चल रहे विश्व कप में टीम इंडिया का नेतृत्व कर रहे हैं.