इंग्लैंड के दौरे पर गई भारतीय टीम को अब इंग्लैंड से टेस्ट मैचों में मुकाबला करना हैं. टी20 में जीत और वनडे सीरीज में हरने के बाद अब विराट के वीरों को इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच खेलने हैं. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी प्रैक्टिस में काफी पसीना भी बहा रही हैं. इस टेस्ट सीरीज को लेकर बीसीसीआई ने भी एक निर्देश दिया है. बोर्ड ने पहले तीन टेस्ट मैचों तक अब क्रिकेटरों की पत्नियों को वापस लौटने का निर्देश दिया है.
बता दें कि हाल के दिनों में भारतीय खिलाडियों की उनके पत्नियों के साथ इंग्लैंड में तस्वीरें काफी वायरल हुई थी. मुंबई मिरर की खबर के अनुसार टीम इंडिया के खिलाड़ियों की पत्नियों और गर्लफ्रेंड्स को वापस लौटने का निर्देश दे दिया गया है. क्योंकि खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ पहले तीन टेस्ट मैचों की तैयारी करनी है. भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 1 अगस्त से खेला जाना हैं.
वहीं, इंग्लैंड में बढ़ती गर्मी के कारण भारत ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले बुधवार को एसेक्स के साथ होने वाले चार दिवसीय अभ्यास मैच को तीन दिन का कर दिया है. पहला यह मैच चार दिन का होना था, लेकिन भारत ने एसेक्स काउंटी के साथ बात कर इसे तीन दिन का करवा दिया. एसेक्स ने मैच के टिकट चार दिवसीय मैच के हिसाब से बेचे थे. उन्होंने अपनी वेबसाइट पर जानकारी दी है कि जिन्होंने चौथे दिन के लिए टिकट खरीदे थे उनकी रकम रिफंड की जाएगी.