
South Africa National Cricket Team vs Zimbabwe National Cricket Team Match Scorecard: ज़िम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 28 जून से बुलावायो (Bulawayo) के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब (Queens Sports Club) में खेला जा रहा हैं. दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम इस समय एक नए युग की शुरुआत कर रही है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का खिताब जीतने के बाद, अब टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है. इसी कड़ी में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ चल रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ में कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. कप्तान टेम्बा बावुमा को आराम दिए जाने के बाद टीम की कमान केशव महाराज के हाथों में है और इसी टेस्ट में लुहान-ड्रे प्रिटोरियस, डेवाल्ड ब्रेविस और क्वेना मफाका को डेब्यू का मौका मिला. तीसरे दिन का खेल ख़त्म, जिम्बाब्वे जीत से 505 रन दूर, दक्षिण अफ्रीका को मात्र 9 विकेट की दरकार; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड
टेस्ट डेब्यू में छा गए लुहान-ड्रे प्रिटोरियस
पहले टेस्ट में जब दक्षिण अफ्रीका मुश्किल हालात में 23/3 पर थी, तब 19 वर्षीय लुहान-ड्रे प्रिटोरियस क्रीज़ पर आए और शानदार 153 रन की पारी खेली. इस पारी के साथ वे पुरुष टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में 150 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए. उनकी बल्लेबाज़ी ने ना केवल दक्षिण अफ्रीका को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया बल्कि फैंस का दिल भी जीत लिया.
कौन हैं लुहान-ड्रे प्रिटोरियस? – जानिए संक्षिप्त प्रोफाइल
- जन्म: 27 मार्च 2006
- उम्र: 19 साल
- शैली: बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज़, आक्रामक बल्लेबाज़ी के लिए प्रसिद्ध
- U19 वर्ल्ड कप 2024 में 6 मैचों में 287 रन, औसत 57.40 और स्ट्राइक रेट 94.09
- फर्स्ट क्लास डेब्यू: दिसंबर 2024, टाइटन्स के लिए वॉरियर्स के खिलाफ
- फर्स्ट क्लास आंकड़े: 7 मैचों में 485 रन, औसत 60.62, 3 शतक
- लिस्ट ए आंकड़े: 14 मैचों में 577 रन, औसत 44.38, स्ट्राइक रेट 110.96
- SA20 2025 में पार्ल रॉयल्स के लिए खेले, 397 रन, स्ट्राइक रेट 166.81
- कुल 38 टी20 मैचों में 1021 रन, औसत 28.36, स्ट्राइक रेट 146.48
- आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स ने नितीश राणा के स्थान पर रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर चुना
क्विंटन डि कॉक और हेनरिक क्लासेन जैसे खिलाड़ियों के युग के बाद अब दक्षिण अफ्रीका को एक नई ऊर्जा और गहराई की ज़रूरत है. लुहान-ड्रे प्रिटोरियस में वो क्षमता नज़र आ रही है जो किसी भी परिस्थिति में आक्रामक बल्लेबाज़ी कर सकते हैं. उनकी तकनीक, मानसिक मजबूती और आक्रामकता उन्हें भविष्य का सुपरस्टार बना सकती है.