क्रिकेटर केएल राहुल बॉलीवुड की इस अभिनेत्री को कर रहे हैं डेट, तस्वीरें वायरल

केएल राहुल इस साल टीम के स्टार परफॉर्मर रहे थे. आईपीएल 2018 में राहुल ने 14 मैच खेलकर 54.91 औसत और 158.41 स्ट्राइक रेट से 659 रन बनाए. साथ ही इस सीजन में राहुल के नाम 6 अर्धशतक भी दर्ज हुए.

क्रिकेटर केएल राहुल बॉलीवुड की इस अभिनेत्री को कर रहे हैं डेट, तस्वीरें वायरल
केएल राहुल और निधि अग्रवाल (Photo Credit-Instagram)

नई दिल्ली: क्रिकेट और बॉलीवुड का रिश्ता बहुत पुराना रहा है. अक्सर क्रिकेटर बॉलीवुड अभिनेत्रियों को अपना दिल दे बैठते है. इसी कड़ी में पिछले साल 11 दिसंबर को भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा 4 साल के रिलेशनशिप के बाद शादी के बंधन में बंध चुके हैं. क्रिकेटरों का नाम बॉलीवुड की अभिनेत्रियों से जुड़ता रहा है. अब क्रिकेटर केएल राहुल का नाम भी बॉलीवुड की एक अभिनेत्री के साथ जोड़ा जा रहा है. बताना चाहते है कि लोकेश राहुल हाल ही में बॉलीवुड की एक अभिनेत्री के साथ स्पॉट हुए हैं. जिसके बाद सोशल मीडिया पर केएल राहुल के साथ इस हिरोइन की तस्वीरें लगातार वायरल हो रही है.

ज्ञात हो कि केएल राहुल की तस्वीरें अभिनेत्री निधि अग्रवाल के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. अभिनेत्री निधि अग्रवाल ने अपनी पहली फिल्म टाइगर श्राफ के साथ की थी. निधि ने टाइगर श्रॉफ के साथ मुन्ना माइकल से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. यह फिल्म पिछले साल आई थी. खबरों की माने तो निधि और राहुल यहां डिनर डेट पर आए थे. हालांकि इस खबर की औपचारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.

रेस्टोरेंट से निकलकर निधि ने कैमरों की तरफ देखकर स्माइल किया और इसके बाद वह राहुल के साथ एक गाड़ी में चली गईं.

गौरतलब है कि किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज केएल राहुल इस साल टीम के स्टार परफॉर्मर रहे थे. आईपीएल 2018 में राहुल ने 14 मैच खेलकर 54.91 औसत और 158.41 स्ट्राइक रेट से 659 रन बनाए. साथ ही इस सीजन में राहुल के नाम 6 अर्धशतक भी दर्ज हुए.


संबंधित खबरें

IPL Points Table 2025 Update: चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर राजस्थान रॉयल्स ने दर्ज की पहली जीत, यहां देखें अपडेटेड पॉइंट्स टेबल

Rajasthan Beat Chennai, IPL 2025 11th Match Scorecard: रोमांचक मुकाबले में सीएसके को हराकर राजस्थान रॉयल्स ने दर्ज की पहली जीत, वानिंदु हसरंगा ने चटकाए 4 विकेट; यहां देखें RR बनाम KKR मैच का स्कोरकार्ड

New Zealand vs Pakistan, 2nd ODI Match Live Streaming In India: इस दिन खेला जाएगा न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पहला वनडे मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

MI vs KKR T20 Stats In IPL: आईपीएल इतिहास में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

\