KKR vs RR 54th IPL Match 2020: इयोन मोर्गन की शानदार हाफ सेंचुरी, कोलकाता ने राजस्थान को जीत के लिए दिया 192 रन का लक्ष्य
कोलकाता नाइट राइडर्स (Photo Credits: File Photo)

KKR vs RR 54th IPL Match 2020: दुबई (Dubai) स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में आज कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) के 54वें मुकाबले में कोलकाता ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए हैं. टीम के लिए कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने 35 गेंद में 68 रन की सर्वाधिक नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. मोर्गन ने अपनी इस शानदार पारी के दौरान पांच चौके और छह   छक्के लगाए.

इयोन मोर्गन के अलावा कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम के लिए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 24 गेंद में छह चौके की मदद से 36, नीतीश राणा ने एक गेंद में शून्य, राहुल त्रिपाठी ने 34 गेंद में चार चौके और दो छक्के की मदद से 39, सुनील नारायण ने दो गेंद में शून्य, विकेटकीपर खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने एक गेंद में शून्य, आंद्रे रसेल ने 11 गेंद में तीन छक्के और एक चौका की मदद से 25, पैट कमिंस ने 11 गेंद में एक छक्का की मदद से 15 और कमलेश नागरकोटी ने एक गेंद में नाबाद एक रन की पारी खेली.

यह भी पढ़ें- CSK vs KXIP 53rd IPL Match 2020: चेन्नई की पंजाब के खिलाफ बड़ी जीत, दोनों टीमों का आईपीएल सफर हुआ समाप्त

राजस्थान रॉयल्स के लिए राहुल तेवतिया ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवरों के स्पेल में महज 25 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. तेवतिया ने कोलकाता के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, सुनील नारायण और दिनेश कार्तिक को अपना शिकार बनाया. तेवतिया के अलावा टीम के लिए कार्तिक त्यागी ने दो और जोफ्रा आर्चर एवं श्रेयस गोपाल ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की.