Karachi Kings vs Peshawar Zalmi, PSL 2025 27th Match Cancelled: कराची किंग्स बनाम पेशावर जाल्मी के बीच मुकाबला रद्द, PCB जल्द करेगा नई तारीख का ऐलान

पेशावर जाल्मी की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. पेशावर जाल्मी इस समय अंक तालिका में पांचवें स्थान है. पेशावर जाल्मी ने तक 8 मैच खेले हैं. जिसमें में 4 में जीत और 4 में हार मिली है और एक मैच बेनतीजा रहा है. दोनों टीमों के पास एक संतुलित लाइनअप है. ऐसे में एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है.

कराची किंग्स बनाम पेशावर जाल्मी(Credit: X/@thePSLt20)

Karachi Kings vs Peshawar Zalmi, Pakistan Super League 2025 27th Match Cancelled: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 (Pakistan Super League) का 27वां मैच आज यानी आठ मई को कराची किंग्स बनाम पेशावर जाल्मी के बीच खेला जाना था. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कराची (Karachi) के कराची क्रिकेट स्टेडियम (Karachi Cricket Stadium) में खेला जाना था. यह मुकाबला पहले रावलपिंडी में खेला जाना था. यह मुकाबला अब रद्द कर दिया गया हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जल्द ही नए तारीख का ऐलान करने वाला हैं. कराची किंग्स ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. कराची किंग्स की टीम ने 8 मैच खेले हैं. जिसमें में 5 में जीत और 3 में हार का सामना किया है. कराची किंग्स की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. ऐसे में आज वे डेविड वार्नर की अगुवाई में 6वीं जीत दर्ज करना चाहेगी. इस सीजन में कराची किंग्स की अगुवाई डेविड वार्नर (David Warner) कर रहे हैं. जबकि, पेशावर जाल्मी की कमान बाबर आजम (Babar Azam) के कंधों पर हैं. यह भी पढ़ें: Karachi Kings vs Peshawar Zalmi PSL 2025 Live Streaming: आज कराची किंग्स और पेशावर जाल्मी के बीच रोमांचक मुकाबला, जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मैच का लुफ्त 

कराची किंग्स बनाम पेशावर जाल्मी के मैच का स्कोरकार्ड

Share Now

Tags

2025 Pakistan Super League 2025 PSL 2025 पाकिस्तान सुपर लीग 2025 पीएसएल Babar Azam Fakhar Zaman ipl toss today Islamabad United karachi Karachi Kings and Quetta Gladiators Karachi Kings vs Peshawar Zalmi Karachi Kings vs Peshawar Zalmi Live Match Scorecard Karachi Kings vs Peshawar Zalmi Live Streaming In India Karachi Kings vs Peshawar Zalmi Pitch Report Karachi Kings vs Peshawar Zalmi Score LAHORE Lahore Qalandars Mohammad Rizwan Multan Multan Sultans Naseem Shah PAKISTAN SUPER LEAGUE Pakistan Super League 2025 Pakistan Super League 2025 full schedule Pakistan Super League Full Schedule Peshawar Zalmi PSL PSL 2025 PSL 2025 Full Schedule Rawalpindi Rawalpindi Cricket Stadium sam ayub Shaheen Afridi today ipl match toss Where To Watch Karachi Kings vs Peshawar Zalmi इस्लामाबाद यूनाइटेड कराची कराची किंग्स और क्वेटा ग्लेडियेटर्स नसीम शाह पाकिस्तान सुपर लीग पाकिस्तान सुपर लीग 2025 पाकिस्तान सुपर लीग 2025 पूरा शेड्यूल पीएसएल पेशावर जाल्मी फखर जमान बाबर आजम मुल्तान मुल्तान सुल्तान मोहम्मद रिजवान रावलपिंडी लाहौर लाहौर कलंदर्स शाहीन अफरीदी सैम अयूब

\