Kane Williamson Milestone: बांग्लादेश के खिलाफ मैच में केन विलियमसन ने जड़ा 29वां टेस्ट शतक, विराट कोहली के सेंचुरी की बराबरी की 
Kane Williamson (Photo Credit: Twitter)

BAN vs NZ 1st Test 2023 Day 2 Stumps: न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियमसन ने बुधवार को सिलहट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए अपना 29वां टेस्ट शतक जड़कर भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के टेस्ट शतक की बराबरी की. केन विलियमसन अपने 95वें टेस्ट मैच में 29 टेस्ट शतकों तक पहुंच गए, जो कि विराट कोहली से 16 मैच कम है. विराट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 111 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था. विलियमसन ने महान डॉन ब्रैडमैन की भी बराबरी की, जिनके संन्यास के समय 52 टेस्ट मैचों में 29 शतक थे. यह भी पढ़ें: ताईजुल इस्लाम ने झटके चार विकेट, केन विलियमसन के शतक के बावजूद बांग्लादेश का दबदबा

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने 189 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और 205 गेंदों में 104 रन बनाकर तैजुल इस्लाम के हाथों अपना विकेट गंवाया. इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड और श्रीलंका के बाद टेस्ट क्रिकेट में विलियमसन का यह लगातार चौथा शतक था.

2010 में न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू करने वाले विलियमसन टेस्ट प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं, जिनके नाम सबसे ज्यादा शतक हैं. 310 रन पर ऑल आउट होने के बाद बांग्लादेश के गेंदबाजों ने दूसरे दिन की शुरुआत में ही अच्छा प्रदर्शन किया. वे शीर्ष तीन कीवी बल्लेबाजों को सिर्फ 98 रन पर आउट करने में सफल रहे. विलियमसन और डेरिल मिचेल की साझेदारी ने टीम को मुश्किल से निकाला.

हालांकि, 66 रनों की ठोस साझेदारी के बाद मिचेल ने 41 रन बनाकर ताइजुल इस्लाम के हाथों अपना विकेट खो बैठे. ताइजुल बांग्लादेश के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे, क्योंकि दिन का खेल खत्म होने तक उनके नाम 4 विकेट थे.

विलियमसन अपना शतक बनाने के बाद इस्लाम की गेंद पर बोल्ड हो गए और न्यूजीलैंड को बोर्ड पर रन जोड़ने के लिए संघर्ष करना पड़ा. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड का स्कोर 8 विकेट पर 266 रन था.