Kagiso Rabada New Record: कगिसो रबाडा ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम गेंदों में चटकाए 300 विकेट; वकार यूनुस को छोड़ा पीछे

बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम साउथ अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल आज यानी 21 अक्टूबर को ढाका के शेरे बांग्ला राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में कगिसो रबाडा ने इतिहास रच दिया है.

Kagiso Rabada (Photo: Cricbuzz)

Bangladesh National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team: बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम साउथ अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल आज यानी 21 अक्टूबर को ढाका के शेरे बांग्ला राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में कगिसो रबाडा ने इतिहास रच दिया है. दरअसल, कगिसो रबाडा ने टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के लिए 300 विकेट चटकाने वाले छठें गेंदबाज बन गए हैं. रबादा टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम गेंदों में 300 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. रबादा से पहले इस लिस्ट नंबर 1 पर पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज वकार यूनुस थे. वकार यूनुस ने टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट के आंकड़े तक पहुंचने के लिए 12,602 गेंदें लीं थी. यह भी पढें: Bangladesh vs South Africa 1st Test 2024 Day 1 Scorecard: बांग्लादश के 79 रन पर गिरे 8 विकेट, साउथ अफ्रीका ने बनाई मजबूत पकड़

इसके अलावा इस लिस्ट में अब तीसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज डेल स्टेन और चौथे नंबर पर एलन डोनाल्ड जैसे नाम शामिल हैं, जिन्होंने क्रमशः 12,605 और 13,672 गेंदों में 300 विकेट लिए हैं. दिलचस्प बात यह है कि 300 से ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले 38 गेंदबाजों में रबाडा का स्ट्राइक रेट 39.3 का सबसे कम है.

कगिसो रबाडा ने टेस्ट क्रिकेट में चटकाए 300 विकेट

सबसे तेज 300 टेस्ट विकेट (गेंदों के आधार पर)

11,817 – कागिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका)

12,602 – वकार यूनुस (पाकिस्तान)

12,605 – डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका)

13,672 – एलन डोनाल्ड (दक्षिण अफ्रीका)

13,728 – मैल्कम मार्शल (वेस्ट इंडीज)

टेस्ट मैचों में दक्षिण अफ्रीका के लिए सर्वाधिक विकेट

439 – डेल स्टेन (93 टेस्ट)

421 – शॉन पोलक (108 टेस्ट)

390 – मखाया एनटिनी (101 टेस्ट)

330 – एलन डोनाल्ड (72 टेस्ट)

309 – मोर्ने मोर्कल (86 टेस्ट)

301 – कगिसो रबाडा (65 टेस्ट)*

बता दें की अपने 65वें टेस्ट में 300 का आंकड़ा पार करके रबाडा टेस्ट मैचों के लिहाज से 300 विकेट तक पहुंचने वाले तीसरे सबसे तेज दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज बन गए हैं. स्टेन ने 61 टेस्ट में 300 का आंकड़ा पार किया था, जबकि एलन डोनाल्ड ने अपने 63वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी.

अपने छोटे से करियर में ही रबाडा ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 529 विकेट लिए हैं, जिसमें टेस्ट में 301, वनडे में 157 और 2014 से 2024 के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय में 71 विकेट शामिल हैं.

Share Now

Tags

Aiden Markram BAN vs SA ban vs sa 1st test live ban vs sa 1st test live score ban vs sa 1st test live telecast in india ban vs sa test ban vs sa test live telecast in india bangladesh national cricket team Bangladesh National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team Bangladesh National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team 1st Test 2024 Bangladesh National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team 1st Test 2024 Scorecard Bangladesh vs South Africa bangladesh vs south africa 1st test 2024 Bangladesh vs South Africa 1st Test 2024 Live Streaming bangladesh vs south africa 2024 bangladesh vs south africa live bangladesh vs south africa live streaming bangladesh vs south africa live telecast in india bangladesh vs south africa test bangladesh vs south africa test 2024 bd vs south africa 1st test Jaker Ali Kagiso Rabada Kagiso Rabada New Record kagiso rabada stats kagiso rabada test wickets kagiso rabada wickets Mahmudul Hasan Joy matthew breetzke Mominul Haque SA vs BAN sa vs ban test south africa national cricket team where to watch bangladesh national cricket team vs south africa national cricket team Wiaan Mulder बांगलादेश बनाम दक्षिण अफ्रीका बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम नेपाल राष्ट्रीय क्रिकेट टीम

\