जोस बटलर ने कहा- अपनी क्षमता के साथ न्याय नहीं कर पा रहा हूं

इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर ने माना है कि वह टेस्ट क्रिकेट में उस स्तर का प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, जिस तरह का करना चाहिए. बटलर ने कहा है कि वह अपने आप में सुधार लाने पर काम कर रहे हैं.

जोस बटलर (Photo Credits: Getty Images)

इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर ने माना है कि वह टेस्ट क्रिकेट में उस स्तर का प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, जिस तरह का करना चाहिए. बटलर ने कहा है कि वह अपने आप में सुधार लाने पर काम कर रहे हैं. आईसीसी ने बटलर के हवाले से लिखा है, "मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं उस स्तर का प्रदर्शन नहीं कर पा रहा जिस तरह का मुझे करना चाहिए." दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, "मैं इसमें सुधार लाने की कोशिश कर रहा हूं. साथ ही कोशिश कर रहा हूं कि इंग्लैंड की टीम पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकूं."

बटलर ने इंग्लैंड के लिए 38 टेस्ट मैच खेले हैं और 33 की औसत से 2,046 रन बनाए हैं. बटलर ने कहा, "जब से मैंने टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है मैंने अधिकतर समय अपने डिफेंस पर भरोसा जताया है. मैं ऐसा करने में सफल रहा हूं लेकिन अपना स्वाभाविक खेल खेलना ऐसा है जिस पर मुझे काम करना होगा. आप काफी कुछ नेट्स में कर सकते हैं लेकिन मैं अपने कमरे में बैठकर इसके बारे में सोचता हूं."

यह भी पढ़ें- कोहली को लेकर इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर का बड़ा बयान, कहा-पिछले 1 साल से सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में

बटलर ने कहा कि वह दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक से प्ररेणा ले रहे हैं जिन्होंने पहले टेस्ट की पहली पारी में 95 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने कहा, "क्विंटन ने वाकई में दमदार पारी खेली और गेंदबाजों पर दबाव बनाया. उन्होंने पहल की. विकेट के पीछे से उन्हें देखने से मुझे समझ में आया."

Share Now

संबंधित खबरें

New Zealand vs England 3rd Test 2024 Day 4 Scorecard: तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 423 रनों से हराया, मिचेल सैंटनर बने जीत के हीरो; टिम साउदी को मिली शानदार विदाई, देखें स्कोरकार्ड

NZ vs ENG 3rd Test 2024 Day 4 Live Streaming: आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड के सामने पहाड़ जैसा टारगेट, न्यूजीलैंड जीत से 8 विकेट दूर, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें चौथे दिन का लाइव प्रसारण

SA W vs ENG W Only Test 2024 Day 2 Scorecard, Stumps: दूसरे दिन का खेल ख़त्म! इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर बनाए 31 रन, दक्षिण अफ्रीका की महिला 145 रनों से पीछें, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

NZ vs ENG 3rd Test 2024 Day 4 Preview: निर्णायक होगा न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड आखिरी टेस्ट का चौथा दिन, यहां जानें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

\