श्रीलंका बनाम इंग्लैंड: जोए रूट का शतक, इंग्लैंड को 278 रनों की बढ़त

कप्तान जोए रूट (124) के करियर के 15वें शतक की मदद से इंग्लैंड ने यहां पल्लेकल क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को अपनी दूसरी पारी में नौ विकेट पर 324 रन का स्कोर बना लिया.

जोए रूट (Photo Credit: Twitter)

कैंडी: कप्तान जोए रूट (124) के करियर के 15वें शतक की मदद से इंग्लैंड ने यहां पल्लेकल क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को अपनी दूसरी पारी में नौ विकेट पर 324 रन का स्कोर बना लिया. इंग्लैंड के पास अब तक 278 रन की बढ़त हो चुकी है जबकि उसका एक विकेट शेष है.

इंग्लैंड ने पहली पारी में 290 रन बनाए थे और उसने श्रीलंका को उसकी पहली पारी में 336 रन पर ऑलआउट कर दिया था. इंग्लैंड की टीम इस तरह पहली पारी के आधार पर 46 रन से पीछे थी. मेहमान टीम ने कल एक ओवर बल्लेबाजी की थी लेकिन वह खाता नहीं खोल पाई थी. तीसरे दिन उसे जैक लीच (1) के रूप में तीसरे ओवर में ही पहला झटका लगा. यह भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली ने पुणे में बच्चों को सिखाए क्रिकेट के गुण

इसके बाद रॉरी बर्न्‍स (59) ने कीटन जेनिंग्स (26) के साथ दूसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी कर इंग्लैंड को संकट से बाहर निकाला. जेनिंग्स के आउट के आउट होने के बाद बर्न्‍स भी 108 के स्कोर पर चलते बने. उन्होंने 66 गेंदों की पारी में सात चौके लगाए. बेन स्टोक्स (0) भी अगले ही ओवर में आउट हो गए. यहां से फिर रूट ने जोस बटलर (34) के साथ पांचवें विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी को इंग्लैंड को मजबूती दी. इंग्लैंड ने अपना छठा विकेट मोइन अली (10) के रूप में खोया.

अली के आउट होने के बाद रूट ने एक बार टीम को संभालने का जिम्मा उठाया. उन्होंने बेन फोक्स (नाबाद 51) के साथ सातवें विकेट के लिए 82 रन जोड़े. रूट इसके बाद टीम के 301 के स्कोर पर अकिला धनंजय की गेंद पर पगबाधा करार दिए गए.

रूट ने 146 गेंदों की पारी में 10 चौके और दो छक्के लगाए। फोक्स 102 गेंदों पर अब तक तीन चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. फोक्स के साथ जेम्स एंडरसन दो गेंदों पर एक चौका लगाकर नाबाद लौटे. श्रीलंका की ओर से अकिला ने छह, दिलरुवान परेरा ने दो और मलिंदा पुष्पकुमारा ने अब तक एक विकेट हासिल किए हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Live Streaming In India: दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

India vs New Zealand 2nd ODI Match Live Score Update: राजकोट में टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा हैं दूसरा वनडे मुकाबला, यहां देखें मैच का लाइव स्कोर अपडेट

India vs New Zealand 2nd ODI Match Live Toss And Scorecard: राजकोट में न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Favourite? राजकोट में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच रोमांचक मुकाबले को लेकर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के दिन ये टीम बनी फेवरेट

\