भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण 2023 इंडियन प्रीमियर लीग में नहीं खेल रहे हैं. इसका प्रभाव मुंबई इंडियंस में उनकी कमी साफ नजर आती है. क्योंकि इस सीजन में गेंदबाजी टीम का सबसे कमजोर हिस्सा है. जो इस टीम को अभी तक बहुत परेशान किया है. बुमराह पिछले कुछ सालों से मुंबई के नंबर वन गेंदबाज हैं. बुमराह की घातक गेंदबाजी ने टीम को कई जीत दिलाई है. वह अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के कारण टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाज भी हैं. हालांकि, चोट के कारण वह पिछले एक साल में मुश्किल से ही क्रिकेट खेल पाए हैं. यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के लिए स्वदेश लौटे आयरिश गेंदबाज जोश लिटिल, जानें कब होगी गुजरात कैंप में वापसी
वह इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले फिट हो जाएंगे. इससे पहले उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जहां उन्होंने बताया कि उन्हें टीम इंडिया में कैसे जगह मिली. उन्होंने ये मानने में बिलकुल इंकार किया कि वे इंडियन टीम में मुंबई इंडियंस के वजह से आये है. डोमेस्टिक क्रिकेट को इसका श्रेय दिए है.
वीडियो में उन्होंने कहा, 'लोग सोचते हैं, कई लोग मुझसे कहते हैं, मैं आईपीएल से टीम इंडिया में आया था, लेकिन यह एक मिथ है. मैं 2013 में आईपीएल में आया था. उसके बाद मुझे तीन साल तक आईपीएल में दो, कभी चार, कभी दस मैच खेलने का मौका मिला. मैं आईपीएल में नहीं खेल रहा था. विजय हजारे में किया प्रदर्शन, रणजी ट्रॉफी में लिए विकेट उसके बाद मुझे टीम इंडिया में जगह मिली. 2016 में टीम इंडिया में आने के बाद मुझे लगातार आईपीएल में खेलने का मौका मिला.'
वीडियो देखें:
When Jasprit Bumrah openIy denied to credit Ml for his success😮 pic.twitter.com/r7zfy7Qw1t
— Rahul Patil (@RahulPatil7A) May 6, 2023