मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम (Dr Y S Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium) में खेला जा रहा है. इस रोमांचक मुकाबले के पहले दिन के बाद टीम इंडिया काफी मजबूत स्थिति में नजर आई. दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक टीम इंडिया ने पांच ओवर में बिना विकेट गवाएं 28 रन बना लिए हैं. Yashasvi Jaiswal Milestone: यशस्वी जायसवाल ने तोड़ा रोहित शर्मा का ये अनोखा रिकॉर्ड, साल 2021 में 'हिटमैन' ने बनाया था खास कीर्तिमान; यहां देखें दिलचस्प आकंड़े
इसके पीछे सबसे बड़ा हाथ युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का रहा हैं. यशस्वी जायसवाल की धमाकेदार पारी की वजह से टीम इंडिया इस स्कोर तक पहुंच सकी. दूसरे दिन का खेल जारी हैं. इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने 209 रनों की शानदार पारी खेली.
टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने 150 विकेट पूरे कर लिए हैं और 10वीं बार 5 विकेट हॉल भी लिया है. जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के रूप में अपना 150वां शिकार किया और टॉम हार्टले के रूप में अपना 5वां विकेट चटकाया. जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी इंग्लैंड के बल्लेबाजों को समझ ही नहीं आ रही हैं.
जसप्रीत बुमराह के आंकड़ों पर एक नजर
बता दें कि स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बुमराह ने महज 34 टेस्ट में अपने 150 विकेट पूरे किए हैं. जसप्रीत बुमराह ने अब तक 64 पारियों में 20.50 की औसत से 150 विकेट झटके हैं. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने 10 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/27 का रहा है. एशिया के तेज गेंदबाजों में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज वकार यूनिस (27) के बाद जसप्रीत बुमराह सबसे तेज 150 विकेट पूरे करने वाले गेंदबाज बने हैं. टीम इंडिया के लिए सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज आर अश्विन (29) हैं. आर अश्विन ये अनोखा कारनामा महज 29 टेस्ट मैच में कर दिखाया हैं.
मैच का हाल
दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक टीम इंडिया ने पांच ओवर में बिना विकेट गवाएं 28 रन बना लिए हैं. इसी के साथ टीम इंडिया ने 171 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. यशस्वी जयसवाल 15 और रोहित शर्मा 13 रन बनाकर आगे खेलना जारी रखेंगे. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया दूसरे दिन ऑलआउट होने तक 112 ओवर में 396 रन बनाया है. जिसमे यशस्वी जयसवाल का 207 रन का महत्वपूर्ण पारी रही.
वही इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन 3, टॉम हार्टले 1, शोएब बशीर 3, रेहान अहमद 3 विकेट झटके है. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली, बेन डकेट ने बेहतरीन शुरुआत की, लेकिन इंग्लैंड के लगातार विकेट गिरने के वजह से पूरी टीम 55.5 ओवर में 253 रन पर ऑल आउट हो गई है. जिसमे सबसे बड़ा योगदान भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट, अक्षर 1, कुलदीप यादव को 3 विकेट लेकर की.