Jasprit Bumrah New Milestone: टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास इतिहास रचने का मौका, सिर्फ 3 विकेट लेते ही इस खास में हो जाएंगे शामिल

टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबजा जसप्रीत बुमराह मौजूदा समय में वर्ल्ड के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं. जसप्रीत बुमराह के सामने अच्छे से अच्छा बल्लेबाज भी रन बनाने से कतराते हैं. जसप्रीत बुमराह के आंकड़ों पर नजर डालें, तो उन्होंने 36 टेस्ट मैचों में 159 विकेट लिए हैं. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने 89 वनडे मैचों में 149 विकेट अपने नाम किए हैं.

जसप्रीत बुमराह (Photo Credits: BCCI/Twitter)

IND vs BAN Test Series 2024: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) अब श्रीलंका दौरे (Sri Lanka Tour) के बाद से ब्रेक पर है. टीम इंडिया (Team India) को अब अपना अगला सीरीज सितंबर में बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Bangladesh National Cricket Team) के खिलाफ खेलना हैं. दोनों टीमों के बीच टेस्ट और टी20 मैच खेले जाएंगे. दो मैचों की रेड बॉल सीरीज 19 सितंबर से चेन्नई (Chennai) के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में शुरू होगी. इसके बाद न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (New Zealand National Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Australia National Cricket Team) से भी मुकाबला होगा.

टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये टेस्ट मैच सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. Rohit Sharma 5 Big Records: क्या रोहित शर्मा के इन रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे विराट कोहली? 'हिटमैन' के आंकड़ों पर एक नजर

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया अभी भी पहले पायदान पर बनी हुई हैं. टीम इंडिया को फाइनल की रेस में बने रहने के लिए इस सीरीज में पूरे पॉइंट्स हासिल करने का पूरा प्रयास करेगी.

आगामी टेस्ट सीरीज में एक बार फिर विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ी एक्शन में नजर आएंगे. वहीं, टीम इंडिया के घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर एक बार फिर सबकी निगाहें होंगी, क्योंकि जसप्रीत बुमराह इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.

जसप्रीत बुमराह के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका

बता दें कि आगामी टेस्ट सीरीज के लिए अगर जसप्रीत बुमराह उपलब्ध रहते हैं, तो उनका बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दोनों ही मैचों में खेलना तय है. अब 19 सितंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. जसप्रीत बुमराह इंटरनेशनल क्रिकेट में '400' का जादुई आंकड़ा छूने के बेहद करीब हैं.

3 विकेट लेते ही जसप्रीत बुमराह अपने 400 इंटरनेशनल विकेट पूरे कर लेंगे. ऐसे में जसप्रीत बुमराह सिर्फ 3 विकेट लेने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 विकेट चटकाने वाले 10वें भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. वहीं, जसप्रीत बुमराह 400 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज बनेंगे.

इन भारतीय गेंदबाजों ने चटकाए हैं 400 विकेट

अनिल कुंबले - 953 विकेट

रविचंद्रन अश्विन - 744 विकेट

हरभजन सिंह - 707 विकेट

कपिल देव - 687 विकेट

जहीर खान - 597 विकेट

रवींद्र जडेजा - 568 विकेट

जवागल श्रीनाथ - 551 विकेट

मोहम्मद शमी - 448 विकेट

ईशांत शर्मा - 434 विकेट

जसप्रीत बुमराह - 397 विकेट

जसप्रीत बुमराह के रिकॉर्ड्स हैं बेहतरीन

बता दें कि टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबजा जसप्रीत बुमराह मौजूदा समय में वर्ल्ड के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं. जसप्रीत बुमराह के सामने अच्छे से अच्छा बल्लेबाज भी रन बनाने से कतराते हैं. जसप्रीत बुमराह के आंकड़ों पर नजर डालें, तो उन्होंने 36 टेस्ट मैचों में 159 विकेट लिए हैं. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने 89 वनडे मैचों में 149 विकेट अपने नाम किए हैं. जबकि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह ने 70 मैचों में 89 विकेट चटकाए हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

WI vs BAN 2nd T20I 2024 Mini Battle: वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश दूसरे टी20 के मिनी बैटल में कौन मरेगा बाजी? लिटन दास और अल्जारी जोसेफ समेत इन दिग्गजों की टक्कर पर होंगी नजरें

IND vs AUS 3rd Test 2024 Day 5 Live Streaming: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट होगा ड्रा? महत्वपूर्ण होगा आखिरी दिन, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

WI vs BAN 2nd T20I 2024 Live Streaming: वेस्टइंडीज को दूसरे टी20 में हराकर सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा बांग्लादेश क्रिकेट टीम, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए मैच का लाइव लुफ्त

WI vs BAN 2nd T20I 2024 Dream11 Team Prediction: बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज दूसरे टी20 में होगी काटें की टक्कर, यहां जानें कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

\