Zak Crawley Milestone: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जैक क्रॉली ने रचा इतिहास, टेस्ट इतिहास में ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज
जैक क्रॉली( Credit: X/@sports_tak)

New Zealand National Cricket Team vs England National Cricket Team: न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसम्बर से वेलिंगटन (Wellington) के बेसिन रिजर्व (Basin Reserve) में खेला जा रहा हैं. वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत रोमांचक रही. इंग्लैंड, जो तीन मैचों की इस सीरीज में पहले ही 1-0 की बढ़त बनाए हुए है, को न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली ने आक्रामक शुरुआत करते हुए इतिहास रच दिया. यह भी पढ़ें: दूसरे टेस्ट में मजबूत स्तिथि में इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड को बड़ी साझेदारी की दरकार, दूसरे दिन से पहले जानें पिच रिपोर्ट, मौसम की हाल, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

उन्होंने न्यूजीलैंड के कप्तान और तेज गेंदबाज टिम साउदी के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर सीधा छक्का लगाया. इसके साथ ही क्रॉली टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहले ओवर में छक्का लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए. उनसे पहले यह कारनामा वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने किया था. क्रॉली तेज गेंदबाज के खिलाफ यह कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए.

हालांकि, क्रॉली इस धमाकेदार शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए और महज 17 रन बनाकर मैट हेनरी का शिकार बने. इसके बाद इंग्लैंड की पारी को संभालने का जिम्मा हैरी ब्रूक ने उठाया. ब्रूक ने लगातार दूसरा शतक लगाते हुए 123 रनों की शानदार पारी खेली. उनके साथ ओली पोप ने भी 66 रनों का अहम योगदान दिया. न्यूजीलैंड के गेंदबाजों में मैट हेनरी, नाथन स्मिथ और विलियम ओ'रूर्के ने दो-दो विकेट हासिल किए. हालांकि, इंग्लैंड की आक्रामक बल्लेबाजी के सामने कीवी गेंदबाज दबाव में नजर आए.