IND vs ZIM: पांचवें टी20 के बाद कप्तान शुभमन गिल ने की भारतीय बल्लेबाजों की जमकर तारीफ, कहा- यह अच्छी बात है कि सभी रन बना रहे...

जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 श्रृंखला में मिली जीत के बाद भारतीय टी20 टीम में सलामी बल्लेबाज की भूमिका के लिये प्रतिस्पर्धा कड़ी हो गई है और इस क्रम के दावेदारों में शामिल शुभमन गिल ने इसे टीम के लिये अच्छा बताया.

Shubman Gill (Photo: X)

हरारे, 15 जुलाई: जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 श्रृंखला में मिली जीत के बाद भारतीय टी20 टीम में सलामी बल्लेबाज की भूमिका के लिये प्रतिस्पर्धा कड़ी हो गई है और इस क्रम के दावेदारों में शामिल शुभमन गिल ने इसे टीम के लिये अच्छा बताया. यह भी पढें: Sanju Samson New Milestone: टी20 क्रिकेट में संजू सैमसन ने बनाया अनोखा कीर्तिमान, ऐसा करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने

श्रीलंका के खिलाफ इस महीने के आखिर में तीन टी20 मैचों में यशस्वी जायसवाल के साथ गिल पारी की शुरूआत कर सकते हैं. जिम्बाब्वे के खिलाफ श्रृंखला में सर्वाधिक रन बनाने वाले गिल टी20 विश्व कप टीम में शामिल नहीं थे.

भारत ने इस श्रृंखला में गिल, जायसवाल, अभिषेक शर्मा और रूतुराज गायकवाड़ के रूप में चार सलामी बल्लेबाजों को उतारा और सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया. गिल ने कहा ,‘‘ यह अच्छी बात है कि सभी रन बना रहे हैं. इससे साबित होता है कि सभी में रनों की भूख है और कोई भी अपने स्थान को हलके में नहीं लेना चाहता. किसी भी देश के लिये यह अच्छी बात है.’’

उन्होंने कहा ,‘‘ जिसे भी मौका मिला, उसने उसका पूरा फायदा उठाया. सलामी बल्लेबाजों से गेंदबाजों तक, हरफनमौलाओं से स्पिनरों तक सभी ने अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ी. चयनकर्ताओं ने देखा है और अब अगली श्रृंखला के लिये टीम चुनना उनका काम है.’’ कप्तानी के बारे में गिल ने कहा कि उन्होंने इसका पूरा मजा लिया.

उन्होंने कहा ,‘‘ कप्तानी के बारे में मेरा मानना है कि आप अपने खिलाड़ियों में कितना भरोसा करते हैं.  मैं ऐसा करने की कोशिश करता हूं. उन्हें यह बताता हूं कि रणनीति पर अमल करने की कोशिश करें तो नतीजे मिलेंगे. पहला मैच हारने के बाद हम दबाव में थे और लगातार जीतना आसान नहीं होता लेकिन हमने ऐसा किया.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\