नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम में टेस्ट फॉर्मेट के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) को अर्जुन अवॉर्ड (Arjuna Award) के लिए नामित किए जानें के बाद उनकी पत्नी प्रतिमा सिंह (Pratima Singh) ने ट्वीटर पर एक इमोशनल पोस्ट ट्वीट किया है. जी हां प्रतिमा सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, 'सफलता का मार्ग मीठा और बाधाओं के बिना नहीं हो सकता है, लेकिन प्रयासों में निरंतरता हमेशा फलदायी होता है. एक परिवार के रूप में मैं आपके द्वारा किए गए संघर्षों और बलिदानों को जानती हूं. मुझे इस शानदार पहचान के लिए बहुत गर्व है. आप वास्तव में इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लायक हैं.'
बता दें कि इशांत शर्मा के अलावा महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma), एथलीट दुती चंद (Dutee Chand), शूटर मानू भाकर (Manu Bhaker) समेत 27 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड (Arjuna Award) के लिए नामित किया गया है.
The path of success may not be sweet & without obstacles but consistency in efforts is always fruitful. As a family I know the struggles and sacrifices you do.I am extremely proud for this glorious recognition. You truly deserve this prestigious award. @ImIshant #ArjunaAward . pic.twitter.com/BUOfWREVqC
— Pratima Singh (@PratimaSinghBB) August 23, 2020
इसके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम में सीमित ओवरों के उपकप्तान एवं सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma), पैरा-एथलीट मरियप्पन थंगावेलु (Mariyappan Thangavelu), टेबल टेनिस चैंपियन मनिका बत्रा (Manika Batra), पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) और हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल (Rani Rampal) को राजीव गांधी खेल रत्न (Rajiv Gandhi Khel Ratna) पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
बात करें इशांत शर्मा के बारे में तो वह आगामी इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) टूर्नामेंट के लिए संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में हैं. इशांत शर्मा देश के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम के लिए खेल रहे हैं. शर्मा ने आईपीएल में अबतक 89 मैच खेलते हुए 89 इनिंग्स में 71 विकेट चटकाए हैं. आईपीएल में शर्मा का बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 12 रन खर्च कर पांच विकेट है.