Pakistan National Cricket Team vs West Indies National Cricket Team, Florida Weather Report: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 04 अगस्त को फ्लोरिडा (Florida) के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल (Central Broward Regional Park Stadium Turf Ground, Lauderhill) में खेला जाएगा. दूसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 133 रनों का साधारण स्कोर खड़ा किया. सईम अय्यूब और साहिबज़ादा फरहान बिना कोई प्रभाव छोड़े जल्दी पवेलियन लौट गए. इसके बाद फखर ज़मान और सलमान आगा ने चौथे विकेट के लिए 32 रनों की साझेदारी कर पारी को संभालने की कोशिश की. हालांकि असली तेज़ी तब आई जब हसन नवाज़ ने 23 गेंदों पर 40 रनों की तूफानी पारी खेली, जिससे पाकिस्तान को थोड़ी गति मिली. लेकिन उनके आउट होते ही विकेटों का सिलसिला शुरू हो गया और टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाई. पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज तीसरे टी20 मैच के मिनी बैटल में इन दिग्गजों के बीच होगी कड़ी टक्कर, इनपर रहेगी सबकी निगाहें
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और एलिक अथानाज़ और ज्वेल एंड्रयू जल्दी आउट हो गए. शेरफेन रदरफोर्ड के आउट होने के बाद वेस्ट इंडीज पर दबाव और बढ़ गया. ऐसे में गुडकश मोटी ने 28 रनों की तेज पारी खेलकर टीम को राहत दी और मैच को रोमांचक मोड़ पर पहुंचाया. मुकाबला आखिरी ओवर तक किसी भी ओर जा सकता था, लेकिन अनुभवी जैसन होल्डर ने संयम बनाए रखा और आखिरी गेंद पर चौका लगाकर वेस्ट इंडीज को 2 विकेट से रोमांचक जीत दिला दी.
फ्लोरिडा के लॉडरहिल का मौसमपाकिस्तान बनाम वेस्ट इंडीज़ के बीच तीसरा टी20 मुकाबला 2025 में सेंट्रल ब्रॉवर्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में खेला जाएगा, जहां मौसम अधिकांशतः बादली रहेगा और हल्की बारिश की संभावना भी जताई गई है. तापमान करीब 34 डिग्री सेल्सियस और आर्द्रता लगभग 67% रहने की उम्मीद है. इस मैदान की पिच को संतुलित माना जाता है, जहां शुरुआत में तेज़ गेंदबाज़ों को नई गेंद से स्विंग और उछाल मिल सकती है. हालांकि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, बल्लेबाज़ों के लिए रन बनाना आसान हो सकता है, खासकर जब गेंद पुरानी हो जाए. ऐसे में बल्लेबाज़ों को शुरुआत में संभलकर खेलना होगा. इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर लगभग 152 रन रहता है, जिससे मुकाबले में एक संतुलित संघर्ष देखने को मिल सकता है.













QuickLY