Ireland vs South Africa 2nd T20 2024 Live Streaming: दूसरे टी20 में आयरलैंड को हराकर सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरेगी साउथ अफ्रीका, यहां जानें कब-कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
आयरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम साउथ अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला आज यानी 29 सितम्बर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला आबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा.
Ireland National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team 2nd T20 2024 Live Streaming: आयरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम साउथ अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला आज यानी 29 सितम्बर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला आबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले मुकाबले साउथ अफ्रीका ने आयरलैंड को 8 विकेट से शिकस्त दी. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने 8 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए थे. 172 रन के जवाब में साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। अब दूसरे टी20 में सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरेगी. दूसरी ओर, आयरलैंड की टीम दूसरे मुकाबले को जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी। फिलहाल साउथ अफ्रीका की टीम 1-0 से आगे हैं. यह भी पढें: England vs Australia 5th ODI 2024 Live Streaming: आज इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां वनडे मुकाबला, जीतने वाली टीम सीरीज पर जमाएगी कब्जा, यहां जानें कब-कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
आयरलैंड बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा टी20 मैच कितने बजे शुरू होगा?
आयरलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला 29 सितंबर को आबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 9:00 बजे से शुरू होगा. जबकि टॉस का समय इससे आधे घंटे पहला होगा.
कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच
बता दें की आयरलैंड बनाम साउथ अफ्रीका टी20 श्रृंखला का भारत में टीवी पर सीधा प्रसारण उपलब्ध नहीं होगा. हालांकि फैनकोड अपने ऐप और वेबसाइट पर श्रृंखला के सभी मैचों को ऑनलाइन स्ट्रीम करेगा. ऐसे में फैंस दूसरे टी20 मुकाबले का लुफ्त यहां से उठा सकतें हैं.
आयरलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 2024 टीम
आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडायर, रॉस अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, मैथ्यू हम्फ्रीज़, ग्राहम ह्यूम, नील रॉक, हैरी टेक्टर, लोरकन टकर, बेन व्हाइट, क्रेग यंग
दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, नंद्रे बर्गर, ब्योर्न फोर्टुइन, रीज़ा हेंड्रिक्स, पैट्रिक क्रूगर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, नकाबा पीटर, रयान रिकेल्टन, एंडिले सिमेलाने, जेसन स्मिथ, ट्रिस्टन स्टब्स, लिज़ाद विलियम्स