IPL: आईपीएल दोबारा शुरू होने पर नहीं दिखेंगे ये खिलाड़ी, बोर्ड ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि इस बीच टूर्नामेंट के आयोजन की राह में एक ऐसी खबर आ रही है, जिससे बीसीसीआई को झटका लग सकता है. इस बात की आशंका जताई जा रही है कि दोबारा आयोजन की स्थिति में इंग्लैंड के खिलाड़ी टूर्नामेंट में शामिल नहीं हो पाएंगे. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के निदेशक एश्ले जाइल्स ने कहा है कि आने वाले महीनों में अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम को देखते हुए हमारे खिलाड़ी इन सीरीजों का हिस्सा बनेेंगे.

IPL (Photo credits: Facebook)

मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL) पर कोरोना (Coronavirus) का साया पड़ने से आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस वक्त आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों को पूरा करने के लिए सही वक्त और स्थान के चयन के लिए माथापच्ची कर रहा है. अब फिलहाल ये साफ नहीं है कि टूर्नामेंट के बचे हुए बाकी के मैच इस साल पूरा होगा या नहीं. बीसीसीआई ने ये स्पष्ट कर दिया है कि इस साल आईपीएल भारत में होना मुश्किल है.  IPL 2021 Suspended: खिलाड़ियों की सुरक्षित घर वापसी के लिए BCCI के साथ मिलकर काम करेंगे- आरसीबी

बता दें कि इस बीच टूर्नामेंट के आयोजन की राह में एक ऐसी खबर आ रही है, जिससे बीसीसीआई को झटका लग सकता है. इस बात की आशंका जताई जा रही है कि दोबारा आयोजन की स्थिति में इंग्लैंड के खिलाड़ी टूर्नामेंट में शामिल नहीं हो पाएंगे. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के निदेशक एश्ले जाइल्स ने कहा है कि आने वाले महीनों में अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम को देखते हुए हमारे खिलाड़ी इन सीरीजों का हिस्सा बनेेंगे. ऐसे में इंग्लैंड के केंद्रीय अनुबंध के तहत आने वाले कई बड़े खिलाड़ियों का आईपीएल में शामिल होना मुश्किल हो जाएगा.

इंग्लैंड के वनडे और टी20 कप्तान ऑयन मॉर्गन, उप-कप्तान जॉस बटलर, ऑलराउंडर बेन स्टोक्स तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, ऑलराउंडर सैम करन और क्रिस वोक्स समेत कई खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल से बाहर हो सकते हैं. इंग्लैंड बोर्ड ने इससे पहले खिलाड़ियों को पूरे इस साल आईपीएल सीजन के लिए इजाजत दी थी. इसके चलते खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 जून से शुरू हो रही टी20 सीरीज से छूट दी गई थी.

जाइल्स के ने कहा कि न्यूजीलैंड सीरीज आखिरी वक्त में जोड़ी गई थी, जबकि खिलाड़ियों के कॉन्ट्रैक्ट पहले ही साइन हो गए थे. जाइल्स ने खिलाड़ियों की अनुपलब्धता का संकेत देते हुए साफ कर दिया कि न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद टीम का कार्यक्रम काफी व्यस्त है और साथ ही बोर्ड अपने खिलाड़ियों का ध्यान भी रखना चाहता है ताकि उन्हें ज्यादा मानसिक और शारीरिक थकावट न हो. ये बीसीसीआई के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं. बीसीसीआई और आईपीएल की टीमों को काफी नुकसान हो सकता है. इस साल आईपीएल के बाकी के मैच कब और कहा होंगे ये बीसीसीआई तय करेगा.

Share Now

\