IPL रिपोर्ट: सलामी बल्लेबाज शिखर धवन छोड़ सकते हैं सनराइजर्स हैदराबाद का साथ, जानिए अगले सीजन में किस टीम से खेलने का है प्लान

भारत के धाकड़ सलामी बल्लेबाज शिखर धवन आगामी एडिशन में सनराइजर्स हैदराबाद टीम को छोड़ सकते हैं.

शिखर धवन (Photo Credit: PTI)

IPL 2019: भारत के धाकड़ सलामी बल्लेबाज शिखर धवन आगामी एडिशन में सनराइजर्स हैदराबाद टीम को छोड़ सकते हैं. मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, धवन आईपीएल फ्रैंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद में खुश नहीं हैं और उन्होंने इसे छोड़ने की इच्छा जाहिर की है. हालांकि उनका कॉन्ट्रैक्ट अगले 3 साल के लिए वैध है लेकिन वह इसे लेकर समझौता करने के लिए चर्चा कर रहे हैं. यह भी जानकारी मिली है कि धवन की किसी बात पर सनराइजर्स टीम के कोच टॉम मूडी के साथ बहस भी हो गई थी.

रिपोर्ट्स की माने तो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पिछले सीजन में खेलने वाला यह सलामी बल्लेबाज आगामी संस्करण में मुंबई की तरफ से मैदान में उतर सकता है. यदि यह ट्रांसफर सफल रहा तो शिखर धवन अपने साथी ओपनर और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम में खेलते नजर आएंगे. एशिया कप में शिखर धवन और रोहित शर्मा ने कमाल का प्रदर्शन किया था. रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने जहां एशिया कप जीता तो वहीं धवन ने इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे. धवन इससे पहले 2 बार मुंबई इंडियंस (2009 और 2010) के लिए खेल चुके हैं.

हम आपको बता दें सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले संस्करण में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को 12 करोड़ और भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को 8.5 करोड़ की भारी-भरकर राशि में रिटेन किया था. वहीं बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को 17 करोड़, चेन्नई सुपर किंग्स ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को 15 करोड़ और मुंबई इंडियंस ने भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा को 15 करोड़ के बड़ी कीमतों में रिटेन किया था. सूत्रों की मानें तो यहीं बात धवन के दिल को चुभ रही है.

Share Now

\