IPL Auction 2023: आईपीएल ऑक्शन में 25 से कम उम्र के प्लेयर्स की सबसे ज्यादा मांग, 35+ वाले इतने खिलाड़ी बिके
इस बार आईपीएल ऑक्शन में 25 से कम उम्र के प्लेयर्स की मांग सबसे ज्यादा देखीं गई. 25 से कम उम्र के 27 खिलाड़ी इन ऑक्शन में बिके. इन पर फ्रेंचाइजियों ने कुल 71.1 करोड़ रुपए खर्च किए.
मुंबई: इस बार आईपीएल मिनी ऑक्शन (IPL Mini Auction) में करीब 167 करोड़ रुपए में कुल 80 खिलाड़ी खरीदे गए. इन 80 प्लेयर्स में से युवा खिलाड़ियों की तादाद अधिक ज्यादा रही. 30 से कम उम्र के 55 खिलाड़ी बिके, वहीं 30 से ज्यादा उम्र के 25 प्लेयर्स को खरीदार मिले. इसके बाद 35 से अधिक उम्र के खिलाड़ियों बिकने की संख्या महज 5 रही. इस बार आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने युवा प्लेयर्स पर जमकर पैसा लुटाया.
25 से कम उम्र के 27 प्लेयर्स पर 71.1 करोड़ रुपए खर्च किए गए. यानी हर खिलाड़ी पर 2.63 करोड़ रुपए खर्च हुए. 25 से 29 की उम्र वाली कैटेगरी में 28 खिलाड़ियों पर बोली लगी. इन 28 खिलाड़ियों पर 38.9 करोड़ रुपए खर्च किए गए. यानी यहां हर खिलाड़ी पर 1.39 करोड़ खर्च किए गए. 30 से 34 की उम्र के 20 खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियों ने 51.5 करोड़ खर्च किए. यहां हर खिलाड़ी पर औसत 2.58 करोड़ रहा. वहीं 35+ उम्र के 5 खिलाड़ी 5.5 करोड़ में बिके. इस उम्र की कैटेगरी के प्रति खिलाड़ी औसत कीमत 1.10 करोड़ रही. IPL Auction 2023: आईपीएल इतिहास के अब तक के ये हैं सबसे महंगे खिलाड़ी, यहां देखें पूरी लिस्ट
25 से कम उम्र के सबसे महंगे प्लेयर्स
इंग्लैंड के दिग्गज आलराउंडर सैम करन आईपीएल ऑक्शन के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. सैम करन को 18.5 करोड़ रुपए में पंजाब किंग्स ने अपने साथ जोड़ा. सैम करन अभी सिर्फ 24 वर्ष के हैं. इसी तरह नीलामी में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी कैमरून ग्रीन की उम्र महज 23 साल है. कैमरन ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने 17.5 करोड़ रुपए में खरीदा. इन दोनों के अलावा इंग्लैंड के 23 साल के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रुक भी 13.25 करोड़ में बिके. इससे ये साबित होता है कि फ्रेंचाइजियों ने इस बार भविष्य को देखते हुए प्लेयर्स पर बोली लगाई है.
इस आईपीएल में इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बरसात हुई है. सैम करन के लिए पंजाब किंग्स के अलावा मुंबई इंडियंस और सीएसके जैसी टीमें बोली लगा रही थीं, लेकिन पंजाबि किंग्स ने आखिर में बाजी मारी. सैम करन इससे पंजाब किंग्स और सीएसके के लिए खेल चुके हैं. पाकिस्तान के खिलाफ लगातार 3 शतक ठोकने वाले हैरी ब्रुक के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पर्स से 13.25 करोड़ की रकम निकाली है.