मुंबई: आईपीएल के आगामी सीजन के लिए मिनी ऑक्शन (IPL 2023 Mini Auction) समाप्त हो चुका है. इस बार ऑक्शन में 167 करोड़ रुपए से 80 खिलाड़ी बिके. इन लिस्ट में 29 खिलाड़ी विदेशी भी शामिल हैं. आईपीएल ऑक्शन के इतिहास पर नजर डालें तो हर ऑक्शन में किसी ना किसी एक प्लेयर को बहुत ही बड़ी धनराशि मिली हैं. खासकर पिछले कुछ सीजन से विदेशी खिलाड़ियों का बोलबाला रहा है. विदेशी प्लेयर्स को खरीदने में टीमों ने काफी दिलचस्पी दिखाई है.
कई विदेशी खिलाड़ी रहे हैं जिनके लिए ऑक्शन में काफी ज्यादा महंगी बोली लगी है. आईपीएल 2023 के ऑक्शन के दौरान भी कई विदेशी खिलाड़ियों के लिए काफी महंगी बोली लगी हैं. इस बार पिछले सारे ही रिकॉर्ड टूट गए और कई विदेशी खिलाड़ी अब इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
आईपीएल इतिहास के अब तक के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी
पैट कमिंस (15.50 करोड़)
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज और टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस को आईपीएल 2020 के ऑक्शन में केकेआर ने 15.50 करोड़ की रकम में खरीदा था. इसके बाद पैट कमिंस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए थे. पिछले सीजन में केकेआर के लिए कुछ मैचों में पैट कमिंस ने बढ़िया प्रदर्शन भी किया था.
निकोलस पूरन और युवराज सिंह (16 करोड़)
वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज और विकेटकीपर निकोलस पूरन को आईपीएल 2023 के ऑक्शन के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स ने 16 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया. निकोलस पूरन का बेस प्राइस दो करोड़ रुपए था. इससे पहले साल 2015 के आईपीएल सीजन के दौरान टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह के लिए भी 16 करोड़ की ही बोली लगी थी. दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें उस सीजन का सबसे महंगा प्लेयर बनाया था.
क्रिस मॉरिस और बेन स्टोक्स (16 करोड़ 25 लाख)
आईपीएल 2023 के ऑक्शन के दौरान इंग्लैंड टीम के टेस्ट कप्तान और आलराउंडर बेन स्टोक्स को सीएसके ने 16 करोड़ 25 लाख में खरीदा. बेन स्टोक्स को खरीदने के लिए कई टीमों के बीच होड़ देखने को मिली थीं. बेन स्टोक्स ने 2019 वर्ल्ड कप और हाल में हुए टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को विजेता बनाने में मुख्य भूमिका निभाई थी. वहीं क्रिस मॉरिस को आईपीएल 2021 के ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ में खरीदा था और सबको चौंका दिया.
कैमरन ग्रीन (17.5 करोड़)
आईपीएल 2023 के ऑक्शन के दौरान ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज आलराउंडर कैमरन ग्रीन पर मुंबई इंडियंस ने जमकर बोली लगाई। 2 करोड़ रूपये की बेस प्राइस वाले ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ में खरीदकर टीम का हिस्सा बनाया. कैमरन ग्रीन मुंबई इंडियंस इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर और आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हो गए हैं.
सैम करन (18.50करोड़)
इग्लैंड के युवा आलराउंडर सैम करन आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. सैम करन ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. सैम करन ने क्रिस मॉरिस का रिकॉर्ड तोड़ दिया है उन्हें आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ में खरीदा था. इस ऑक्शन से पहले ही कयास लगाए जा रहे थे कि सैम करन पर सबसे बड़ी बोली लग सकती है. सैम करन को अपनी टीम में शामिल करने के लिए कुल छह टीमों ने दिलचस्पी दिखाई और अंत में पंजाब ने उन्हें खरीद लिया.