IPL Auction 2023: आईपीएल ऑक्शन से पहले लोकल टैलेंट पर लखनऊ सुपर जॉइंट्स की निगाहें, इस स्टेडियम में जारी हैं ट्रॉयल

IPL Auction 2023: आईपीएल 2023 का सबसे बड़ी बेसब्री से इंतजार हैं. आईपीएल के अगले सीजन के लिए 23 दिसंबर को ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. इस बीच लखनऊ सुपर जॉइंट्स की ऑक्शन में लोकल खिलाड़ियों पर नजर है. इसके लिए इस टीम ने इकाना स्टेडियम में ट्रॉयल का आयोजन किया है.

Photo Credits: IPL/Twitter

मुंबई: आईपीएल 2023 का सबसे बड़ी बेसब्री से इंतजार हैं. आईपीएल ऑक्शन 2023 का आयोजन 23 दिसंबर को होना है. इस ऑक्शन का आयोजन कोच्चि में किया जाएगा. आईपीएल ऑक्शन 2023 के लिए करीब सभी टीमों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. वहीं, केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने ऑक्शन के लिए खास प्लान तैयार की है. दरअसल, लखनऊ सुपर जॉइंट्स की ऑक्शन में लोकल खिलाड़ियों पर नजर रहेगी. यह टीम ज्यादा से ज्यादा लोकल टैलेंट को अपने साथ जोड़ने पर काम कर रही है.

बता दें कि लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने ऑक्शन से पहले इकाना स्टेडियम में ट्रॉयल रखा है. यह ट्रॉयल 9 दिसंबर से शुरू है, जबकि 18 दिसंबर तक जारी रहेगा. इसके साथ ही इस ट्रॉयल में हिस्सा लेने वाले प्लेयर्स की उम्र सीमा कम से कम 18 साल तय की गई है. जबकि प्लेयर्स की अधिकतम उम्र 26 साल से अधिक नहीं होना चाहिए. इस ट्रॉयल में हिस्सा लेने के इच्छुक प्लेयर लखनऊ सुपर जॉइंट्स के इंस्टाग्राम पेज पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही खिलाड़ियों को अपनी वैलिड आईडी दिखना पड़ेगा. Ind-W vs Aus-W, 4th T20I: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा T20 मैच आज, इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

मयंक अग्रवाल बड़ी बोली लगा सकती है लखनऊ

लखनऊ सुपर जॉइंट्स के मैनेजर संजय किशोर ने बताया कि इस ट्रॉयल का आयोजन केवल लखनऊ में कर रहे हैं, लेकिन जल्द ही दूसरे शहर में भी इस प्रकार का ट्रायल किया जाएगा. वहीं, लखनऊ सुपर जॉइंट्स आगामी आईपीएल ऑक्शन में टॉप 3 बल्लेबाजों के अलावा फिनिशर को टारगेट कर सकती है. ऐसा कहा जा रहा है कि लखनऊ सुपर जॉइंट्स मंयक अग्रवाल पर बड़ी बोली लगा सकती है. गौरतलब है कि मयंक अग्रवाल पिछले सीजन पंजाब किंग्स का हिस्सा थे, लेकिन पंजाब किंग्स ने इस खिलाड़ी को रिलीज कर दिया.

इस बार ऑक्शन में हिस्सा लेने के लिए दुनियाभर के 991 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. लेकिन फाइनल लिस्ट में 405 खिलाड़ी शामिल हैं. इन 405 खिलाड़ियों में 273 भारतीय और 132 बाहर के हैं. अगले आईपीएल के लिए 87 स्लॉट खाली हैं जिन्हें भरने के लिए 405 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. इस मिनी ऑक्शन में खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसेगा. लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो इस बार ऑक्शन के सभी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

आईपीएल ऑक्शन में सभी 10 टीमों के मालिक खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपये को बोली लगाएंगे. हर बार की तरह इस साल भी ये देखना खास रहेगा कि कौन सा खिलाड़ी सबसे महंगा बिकता है और किस खिलाड़ी को कोई भी खरीदार ही नहीं मिला. ऐसे में दो स्पिन गेंदबाज हैं जो इस साल ऑक्शन में सबसे महंगे बिक सकते हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Most Runs in BGT 2024-25: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में किसने बल्ले से किया धमाल! जानिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट

Australia vs India, 5th Test Day 3 Live Streaming In India: तीसरे दिन का खेल थोड़ी देर में होगा शुरू, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Australia vs India, 5th Test Day 3 Preview: तीसरे दिन टीम इंडिया के बल्लेबाज करेंगे मैच में वापसी या ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज मचाएंगे कोहराम, यहां जानें तीसरे दिन के खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

Highest Test Run Chase In Sydney: सिडनी में इतिहास रचेगी टीम इंडिया! इस ग्राउंड में कितने रन बचा पाएगा भारत? तीसरे दिन मिल सकता हैं विजेता

\