मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन के ऑक्शन में गोपालगंज के मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) पर पैसों की जमकर बारिश हुई है. बंगाल (Bengal) के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने 5.50 करोड़ रुपए में खरीदा है. पहली बार आईपीएल में खेलने के लिए तैयार मुकेश के लिए दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच लंबी बिडिंग चली थी, लेकिन आखिर में दिल्ली कैपिटल्स ने इस खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ने में सफलता पाई.
बिहार में पैदा हुए तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को दिल्ली कैपिटल्स ने साढ़े 27 गुना कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया है. आर्मी में जाने के लिए मुकेश कुमार ने तीन बार प्रयास किया था और तीनों बार वह फेल हुए थे. IPL Squads 2023: ऑक्शन के बाद कुछ ऐसी है सभी 10 फ्रेंचाइजी की स्क्वाड, जानें किस टीम में हैं कौन-कौन से खिलाड़ी
बता दें कि मुकेश कुमार के पिता कोलकाता में रहकर ऑटो चलाते थे तो मुकेश ने वहां जाने का रिस्क उठाया. कड़ी मेहनत करके मुकेश ने बंगाल की टीम में अपनी जगह बनाई और घरेलू क्रिकेट खेलने लगे. इसके बाद मुकेश को इंडिया-ए की टीम में जगह मिली और इस साल तो वह भारतीय टीम में भी शामिल किए गए थे. 29 साल के मुकेश साल 2015 से घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें आईपीएल में खेलने का अवसर नहीं मिला था.
मुकेश कुमार ने अब तक खेले 33 फर्स्टक्लास मैचों में 123 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान मुकेश कुमार ने छह बार पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट चटकाए हैं. मुकेश ने 24 लिस्ट-ए और 23 टी20 मुकाबले भी खेले हैं. लिस्ट-ए में उन्होंने 26 विकेट हासिल किए हैं जिसमें 71 रन देकर तीन विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. टी20 में उन्होंने 25 विकेट चटकाए हैं और उनकी इकॉनमी 7.20 की रही है.
दिल्ली में नेट गेंदबाज भी रह चुके हैं मुकेश
मुकेश कुमार ने रणजी मैचों में बंगाल के लिए उम्दा प्रदर्शन किया. उनकी मेहनत का फल भी उन्हें मिला हैं. मुकेश को भारतीय-ए टीम में शामिल किया. इस साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए उन्हें टीम इंडिया में भी चुना गया. हालांकि, मुकेश कुमार को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला. जिस दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें खरीदा है उसी के लिए मुकेश नेट गेंदबाज भी रहे हैं.
छह भाई बहनों में सबसे छोटे हैं मुकेश
बता दें कि बिहार के मुकेश कुमार अपने घर में सबसे छोटे बेटे हैं. मुकेश कुमार से भी बड़ी चार बहने हैं. उनके पिता एक ऑटो ड्राइवर थे, लेकिन किसी तरह उन्होंने अपनी तीन बेटियों की शादी कर थी. पिछले साल मुकेश के पिता का निधन हो गया, जिसके बाद मुकेश कुमार ने अपनी चौथी बहन की भी शादी कराई.