IPL Auction 2021: ऑस्ट्रेलियाई स्टार गेंदबाज Riley Meredith पंजाब किंग्स की टीम में हुए शामिल
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 सीजन के लिए गुरुवार को चेन्नई में जारी खिलाड़ियों की नीलामी में पंजाब किंग्स ने आठ करोड़ रुपये की बोली लगाकर आस्ट्रेलिया के गेंदबाज रिले मेरेडिथ को अपनी टीम में शामिल कर लिया. आस्ट्रेलियाई गेंदबाज रिले का बेस प्राइस 40 लाख रुपये था और दिल्ली कैपिटल्स तथा पंजाब किंग्स के बीच उन्हें होड़ लग गई.
IPL Auction 2021: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 सीजन के लिए गुरुवार को चेन्नई में जारी खिलाड़ियों की नीलामी में पंजाब किंग्स ने आठ करोड़ रुपये की बोली लगाकर आस्ट्रेलिया के गेंदबाज रिले मेरेडिथ को अपनी टीम में शामिल कर लिया. आस्ट्रेलियाई गेंदबाज रिले का बेस प्राइस 40 लाख रुपये था और दिल्ली कैपिटल्स तथा पंजाब किंग्स के बीच उन्हें होड़ लग गई. दोनों फ्रेंचाइजी पांच करोड़ रुपये तक पहुंच गई थी. इसके बाद पंजाब सात करोड़ रुपये और दिल्ली 7.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गई.
इसके बाद पंजाब किंग्स ने आठ करोड़ रुपये तक की बोली लगा दी और उन्हें खरीद लिया. चेतन सकारिया को राजस्थान रॉयल्स ने 1.20 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा. चेतन का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था.
यह भी पढ़ें- IPL Auction 2021: शाकिब अल हसन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा
मणिमरन सिद्धार्थ को दिल्ली कैपिटल्स ने 20 लाख रुपये दिए. जगदीशन सचित को सनराइजर्स हैदराबाद ने 30 लाख रुपये, केसी करियप्पा को राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख रुपये. उनके अलावा कुलदीप सेन, लुकमन मेरिवाला अनसोल्ड रहे.