
नई दिल्ली, 19 मई: केएल राहुल ने रविवार को हुए मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ शतक लगाकर दिल्ली कैपिटल्स को एक बड़े स्कोर तक ले जाने में अहम भूमिका निभाई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज टॉम मूडी ने राहुल की तारीफ की और उन्हें लोगों की अपेक्षाओं से बेहतर खिलाड़ी बताया. दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद साधारण रही थी और टीम पहले 5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 28 रन बना सकी थी. यह राहुल की असाधारण बल्लेबाजी थी जिसकी वजह से दिल्ली गुजरात टाइटंस को 200 रन का लक्ष्य दे सकी. हालांकि राहुल का प्रयास काफी नहीं रहा क्योंकि जीटी ने गिल के नाबाद 93 और साई सुदर्शन के नाबाद 108 रनों के साथ, बिना विकेट गंवाए 19 ओवर में 205 तक पहुंचाकर न सिर्फ 10 विकेट से जीत दिलाई, बल्कि प्लेऑफ में भी टीम ने जगह बना ली.
केएल राहुल ने अपना शतक 60 गेंदों में पूरा किया था और 65 गेंद पर 112 रन पर नाबाद लौटे थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 172.30 था. राहुल आईपीएल 2025 में 148.04 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं. वे 12 मैचों में 493 रन बना चुके हैं. आईपीएल 2018 के बाद यह उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन है, तब उन्होंने 14 मैचों में 158.41 की स्ट्राइक रेट से 659 रन बनाए थे.
ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और कोच टॉम मूडी ने कहा, "मैं हमेशा केएल राहुल के लिए आलोचना सुनता हूं, मुझे लगता है कि लोग उन्हें जितना श्रेय देते हैं वे उससे बेहतर खिलाड़ी हैं. गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने क्या शानदार पारी खेली."
मूडी ने कहा, "जब आपके पास कोई ऐसा खिलाड़ी है जो रन बना रहा है, तो बाद में आने वाले बल्लेबाजों की भूमिका खेल को प्रभावित करने की होती है, उन्हें 10 गेंद पर 30 रन वाली पारी खेलनी होती है. ऐसी पारी ही आपको अचानक 220 रन तक पहुंचा देती है. एक व्यक्ति पर उंगली नहीं उठाई जानी चाहिए."
10 ओवर में दिल्ली 1 विकेट के नुकसान पर 81 रन बना चुकी थी, राहुल 38 गेंद पर 56 रन बनाकर खेल रहे थे. 15वें से 18वें ओवर के बीच राहुल को सिर्फ 6 गेंद खेलने को मिली, अक्षर पटेल और ट्रिस्टन स्टब्स के पास स्ट्राइक रही. इसने राहुल की रन बनाने की गति को प्रभावित किया. दिल्ली के पास 220 तक जाने का अवसर था लेकिन नहीं जा सकी."
मूडी ने कहा, "मेरे हिसाब से वे बीच के ओवरों में रन कम आए, राहुल को भी ज्यादा गेंद खेलने को नहीं मिली. इसलिए, उन्होंने भी अपनी लय खो दी."