Indian Premier League 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) के लिए होने वाले आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) का इन दिनों रोजाना चर्चा चल रही हैं. इस बीच मेगा ऑक्शन को लेकर सभी टीमों ने भी अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बार ऑक्शन में कई बड़े नाम सामने आ सकते हैं. इस मेगा ऑक्शन के बाद कई बड़े खिलाड़ियों की टीम बदल जाएगी. इस फेहरिस्त में कई बड़े नाम शामिल हैं. चलिए उन बड़े खिलाड़ियों पर नजर डालेंगे जो आईपीएल 2025 से वापसी कर सकते हैं. IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन में ये 3 विदेशी खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें, लग सकती हैं सबसे बड़ी बोली
बेन स्टोक्स: आईपीएल 2023 सीजन में इंग्लैंड के घातक ऑलराउंडर बेन स्टोक्स चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे. हालांकि, आईपीएल 2024 में बेन स्टोक्स नहीं खेले थे. फिलहाल बेन स्टोक्स इंग्लैंड में द हंड्रेड खेल रहे हैं. इसके अलावा बेन स्टोक्स साउथ अफ्रीकी टी20 लीग में भी नजर आएंगे. बहरहाल, ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल के आगामी सीजन में बेन स्टोक्स एक बार फिर मैदान में वापसी कर सकते हैं.
सरफराज खान: आईपीएल 2015 सीजन में सरफराज खान पहली बार खेलते नजर आए. उस सीजन सरफराज खान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम का हिस्सा थे. सरफराज खान ने अपनी बल्लेबाजी के अंदाज से काफी सुर्खियां बटोरी थीं. लेकिन, आईपीएल ऑक्शन 2024 में सरफराज खान अनसोल्ड रहे. अब आईपीएस 2025 से सरफराज खान की वापसी हो सकती हैं.
ड्वेन कॉनवे: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज ड्वेन कॉनवे जमकर रन बनाए हैं. लेकिन आईपीएल 2024 में इंजरी की वजह से ड्वेन कॉनवे खेल नहीं सके. दरअसल, ऐसा कहा जाता है कि आईपीएल 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स को ड्वेन कॉनवे की कमी खली, अगर ड्वेन कॉनवे होते तो टॉप ऑर्डर और भी ज्यादा मजबूत नजर आता. आईपीएल 2025 से ड्वेन कॉनवे वापसी कर सकते हैं. हालांकि, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि चेन्नई सुपर किंग्स ड्वेन कॉनवे को रिटेन करती है या नहीं. अगर ड्वेन कॉनवे रिटेन नहीं होता है तो ऑक्शन में बड़ी बोली लग सकती है.