IPL 2025 Mega Expected Auction Date: इस दिन हो सकता हैं आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन, इतने खिलाड़ी को रिटेन कर सकेंगी टीमें; जानें सारी डिटेल्स

साल 2022 में हुआ पिछला मेगा ऑक्शन बेंगलुरु के एक प्राइवेट होटल में करवाया गया था. वहीं, साल 2023 और 2024 का ऑक्शन क्रमशः केरल और यूएई में करवाए गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई जल्द ऑक्शन के लिए स्थान का नाम उजागर कर सकता है.

आईपीएल ट्राफी (Photo Credit: Twitter/@ImTanujSingh)

Indian Premier League 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) के लिए होने वाले आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) का इन दिनों रोजाना चर्चा चल रही हैं. इस बीच मेगा ऑक्शन को लेकर सभी टीमों ने भी अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बार ऑक्शन में कई बड़े नाम सामने आ सकते हैं. इस मेगा ऑक्शन के बाद कई बड़े खिलाड़ियों की टीम बदल जाएगी.

आईपीएल के चेयरमैन अरुण सिंह धूमल पुष्टि कर चुके हैं कि आईपीएल 2025 से पूर्व मेगा ऑक्शन करवाया जाना है. इस बीच आईपीएल मेगा ऑक्शन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही हैं. सूत्रों की माने तो इस बार मेगा ऑक्शन इस साल दिसंबर से फरवरी 2025 के बीच हो सकता हैं. IPL 2025: आगामी आईपीएल सीजन में इन टॉप खिलाड़ियों की होगी वापसी, लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की तारीख

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 की तरह भी दो दिनों का कार्यक्रम हो सकता है. आईपीएल 2022 की नीलामी फरवरी में हुई थी, जबकि 2023 और 2024 की नीलामी दिसंबर में आयोजित की गई थी. इसलिए आईपीएल 2025 की नीलामी दिसंबर 2024 से फरवरी 2025 के बीच में हो सकता हैं.

मेगा ऑक्शन 2025 में राइट टू मैच कार्ड का अधिकार भी प्रत्येक फ्रेंचाइजी को दिए जाने की संभावना है, जबकि आईपीएल 2024 नीलामी पहली बार भारत में नहीं हुआ था.

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कितने खिलाड़ियों होंगे शामिल

आगामी आईपीएल मेगा ऑक्शन में सूचीबद्ध खिलाड़ियों की संख्या की कोई सीमा नहीं है. खिलाड़ियों की संख्या इस बात पर निर्भर करती है कि कौन साइन अप करता है और बशर्ते खिलाड़ियों को उनके देशों द्वारा अनुमोदित किया गया हो.

बता दें कि साल 2022 में हुए मेगा ऑक्शन पर नजर डाली जाए तो कुल 204 खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई थी. इन 204 खिलाड़ियों की कुल कीमत 551 करोड़ बताई गई. आईपीएल और साथ-साथ क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता की वजह2025 के मेगा ऑक्शन में प्लेयर्स की संख्या और भी अधिक हो सकती है. चेयरमैन, अरुण धूमल के मुताबिक, हर एक टीम को 3-4 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति होगी.

एक फ्रैंचाइज़ी ज्यादा से ज्यादा 25 खिलाड़ी खरीद सकती है, जिनमें से 8 विदेशी खिलाड़ी होते हैं, मगर कोई टीम इन 8 में से 4 ही विदेशी खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में जगह देती है. ऐसे में निश्चित तौर पर कई टीमों का पूरा स्क्वाड ही बदला हुआ दिखाई दे सकता है. आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के सफल आयोजन के बाद यह भी संभव है कि अमेरिका समेत कई अन्य देशों के खिलाड़ी भी ऑक्शन में दावेदारी पेश कर सकते हैं.

कहां होगा ऑक्शन

साल 2022 में हुआ पिछला मेगा ऑक्शन बेंगलुरु के एक प्राइवेट होटल में करवाया गया था. वहीं, साल 2023 और 2024 का ऑक्शन क्रमशः केरल और यूएई में करवाए गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई जल्द ऑक्शन के लिए स्थान का नाम उजागर कर सकता है.

आईपीएल 2025 को आईपीएल 2024 की तरह एक ही घरेलू और विरोधी टीम के प्रारूप में खेले जाने की संभावना है, जबकि कुछ टीमें ऐसी हैं जो एक-दूसरे से एक बार खेल चुकी हैं और अन्य उस सीज़न में दो बार भिड़ चुकी हैं. इस बार सभी टीमें अन्य दो बार एक-दूसरे से भिड़ सकती हैं. इस बार 74 मैचों की तुलना में 84 मुकाबले खेले जा सकते हैं. 2027 तक मैचों की संख्या बढ़कर 94 हो जाएगी.

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों की केटेगरी

कैप्ड खिलाड़ी: वे भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक समय में किसी भी प्रारूप में देश की वरिष्ठ टीमों का प्रतिनिधित्व किया है.

अनकैप्ड खिलाड़ी: वे भारतीय घरेलू खिलाड़ी हैं जो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में हैं लेकिन उन्होंने कभी भारत का प्रतिनिधित्व नहीं किया है.

विदेशी खिलाड़ी: ये खिलाड़ी किसी सहयोगी क्रिकेट राष्ट्र के पड़ोसी देशों के कैप्ड या अनकैप्ड के अंतर्गत आते हैं. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि खिलाड़ी किस श्रेणी में आते हैं. एक आईपीएल टीम अधिकतम आठ विदेशी खिलाड़ियों को ही एक समय में मैदान में उतारने की अनुमति दे सकती है.

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में ये खिलाड़ी हो सकते रिटेन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल.

केकेकार: सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, श्रेयस अय्यर, वरुण चक्रवर्ती.

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जेक फ़्रेज़र- मैकगर्क.

पंजाब किंग्स: सैम करन, अर्शदीप सिंह, शंशाक सिंह, आशुतोष शर्मा.

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन, जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग.

सनराइजर्स हैदराबाद: भुवनेश्वर कुमार, अभिषेक शर्मा, टी नटराजन, नितीश कुमार रेड्डी.

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, मथीशा पथिराना.

लखनऊ सुपरजाइंट्स: केएल राहुल, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, मयंक यादव.

गुजरात टाइटंस:, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, मोहम्मद शमी, राशिद खान.

मुंबई इंडियंस: हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा.

Share Now

\