IPL 2024 Full Schedule: लोक सभा चुनाव का आईपीएल पर नहीं पड़ेगा कोई असर, चेन्नई और अहमदाबाद में खेले जाएंगे प्लेऑफ मुकाबले, जानें कब होगा फाइनल
आईपीएल टीम के सभी कप्तान (Photo Credits: Twitter)

IPL 2024 Full Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 17वें सीजन का आगाज हो गया हैं. आईपीएल के 17वें सीजन का छठा मुकाबला आज (Royal Challengers Bengaluru) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू हुआ हैं. इस बीच आईपीएल के पूरे कार्यक्रम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं.

देश में होने वाले लोक सभा चुनाव का आईपीएल के 17वें सीजन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. आईपीएल 2024 के सभी मैच भारत में ही खेले जाएंगे. हालांकि, अभी तक सिर्फ 7 अप्रैल तक के मैचों का शेड्यूल ही घोषित किया गया था. अब आईपीएल के बाकी बचे मैचों को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. अब नए शेड्यूल के मुताबिक, 8 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा. IPL 2024 Schedule: लोक सभा चुनाव का आईपीएल पर नहीं पड़ेगा कोई असर, 8 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगी भिड़ंत; देखें पूरा शेड्यूल

इस टूर्नामेंट के लीग स्टेज का आखिरी मैच 19 मई को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. इसके बाद फिर एक दिन के ब्रेक के बाद नॉकआउट स्टेज शुरू होंगे. 21 मई को पहला क्वालीफायर मैच खेला जाएगा. सभी 74 मैच भारत में ही खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट के आखिरी मुकाबले अहमदाबाद और चेन्नई में खेले जाएंगे. पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स ने यह खिताब जीता था.

इन बड़े मुकाबलों पर रहेगी सभी की नजर

चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीमों के बीच 14 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा. ये दोनों टीमें 5-5 बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी हैं. वहीं, सीएसके अपना आखिरी घरेलू मैच 12 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलने उतरेगी.

कहां और कब खेले जाएंगे मुकाबले

आईपीएल के 17वें सीजन का क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर मुकाबला 21 और 22 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके साथ ही क्वालीफायर-2 और फाइनल मैच 24 और 26 मई को चेन्नई के एम ए चिदंबरम में खेला जाएगा.

आईपीएल 2024 के बाकी बचे 53 मैचों का शेड्यूल

क्रम मुकाबला तिथि स्थान समय (आईएसटी)
22 सीएसके बनाम केकेआर 8 अप्रैल चेन्नई शाम 7:30 बजे
23 पंजाब किंग्स बनाम एसआरएच 9 अप्रैल मोहाली शाम 7:30 बजे
24 आरआर बनाम जीटी 10 अप्रैल जयपुर शाम 7:30 बजे
25 एमआई बनाम आरसीबी 11 अप्रैल मुंबई शाम 7:30 बजे
26 एलएसजी बनाम डीसी 12 अप्रैल लखनऊ शाम 7:30 बजे
27 पंजाब किंग्स बनाम आरआर 13 अप्रैल मोहाली शाम 7:30 बजे
28 केकेआर बनाम एलएसजी 14 अप्रैल कोलकाता दोपहर 3:30 बजे
29 एमआई बनाम सीएसके 14 अप्रैल मुंबई शाम 7:30 बजे
30 आरसीबी बनाम एसआरएच 15 अप्रैल बेंगलुरु शाम 7:30 बजे
31 जीटी बनाम डीसी 16 अप्रैल अहमदाबाद शाम 7:30 बजे
32 केकेआर बनाम आरआर 17 अप्रैल कोलकाता शाम 7:30 बजे
33 पंजाब किंग्स बनाम एमआई 18 अप्रैल मुल्लनपुर शाम 7:30 बजे
34 एलएसजी बनाम सीएसके 19 अप्रैल लखनऊ शाम 7:30 बजे
35 डीसी बनाम एसआरएच 20 अप्रैल दिल्ली शाम 7:30 बजे
36 केकेआर बनाम आरसीबी 21 अप्रैल कोलकाता दोपहर 3:30 बजे
37 पंजाब किंग्स बनाम जीटी 21 अप्रैल मुल्लनपुर शाम 7:30 बजे
38 आरआर बनाम एमआई 22 अप्रैल जयपुर शाम 7:30 बजे
39 सीएसके बनाम एलएसजी 23 अप्रैल चेन्नई शाम 7:30 बजे
40 डीसी बनाम जीटी 24 अप्रैल दिल्ली शाम 7:30 बजे
41 एसआरएच बनाम आरसीबी 25 अप्रैल हैदराबाद शाम 7:30 बजे
42 केकेआर बनाम पंजाब किंग्स 26 अप्रैल कोलकाता शाम 7:30 बजे
43 डीसी बनाम एमआई 27 अप्रैल दिल्ली दोपहर 3:30 बजे
44 एलएसजी बनाम आरआर 27 अप्रैल लखनऊ शाम 7:30 बजे

45 जीटी बनाम आरसीबी 28 अप्रैल अहमदाबाद दोपहर 3:30 बजे
46 सीएसके बनाम एसआरएच 28 अप्रैल चेन्नई शाम 7:30 बजे

47. केकेआर बनाम डीसी 29 अप्रैल कोलकाता शाम 7:30 बजे
48. एलएसजी बनाम एमआई 30 अप्रैल लखनऊ शाम 7:30 बजे
49. सीएसके बनाम पंजाब किंग्स 1 मई चेन्नई शाम 7:30 बजे
50. एसआरएच बनाम आरआर 2 मई हैदराबाद शाम 7:30 बजे
51. एमआई बनाम केकेआर 3 मई मुंबिया शाम 7:30 बजे
52. आरसीबी बनाम जीटी 4 मई बेंगलुरु शाम 7:30 बजे
53. पंजाब किंग्स बनाम सीएसके 5 मई धर्मशाला दोपहर 3:30 बजे
54. एलएसजी बनाम केकेआर 5 मई लखनऊ शाम 7:30 बजे
55. एमआई बनाम एसआरएच 6 मई मुंबिया शाम 7:30 बजे
56. डीसी बनाम आरआर 7 मई दिल्ली शाम 7:30 बजे
57. एसआरएच बनाम एलएसजी 8 मई हैदराबाद शाम 7:30 बजे
58. पीबीकेएस बनाम आरसीबी 9 मई धर्मशाला शाम 7:30 बजे
59. जीटी बनाम सीएसके 10 मई अहमदाबाद शाम 7:30 बजे
60. केकेआर बनाम एमआई 11 मई कोलकाता शाम 7:30 बजे
61. सीएसके बनाम आरआर 12 मई चेन्नई दोपहर 3:30 बजे
62. आरसीबी बनाम डीसी 12 मई बेंगलुरु शाम 7:30 बजे
63. जीटी बनाम केकेआर 13 मई अहमदाबाद शाम 7:30 बजे
64. डीसी वीएस एलएसजी 14 मई दिल्ली शाम 7:30 बजे
65. आरआर बनाम पंजाब किंग्स 15 मई गुवाहाटी शाम 7:30 बजे
66. एसआरएच बनाम जीटी 16 मई हैदराबाद शाम 7:30 बजे
67. एमआई बनाम एलएसजी 17 मई मुंबई शाम 7:30 बजे
68. आरसीबी बनाम सीएसके 18 मई बेंगलुरु शाम 7:30 बजे
69. एसआरएच बनाम पंजाब किंग्स 19 मई हैदराबाद दोपहर 3:30 बजे
70. आरआर बनाम केकेआर 19 मई गुवाहाटी शाम 7:30 बजे

71. क्वालीफायर 1 मई 21 अहमदाबाद शाम 7:30 बजे
72. एलिमिनेटर मई 22 अहमदाबाद शाम 7:30 बजे
73. क्वालिफायर 2 मई 24 चेन्नई शाम 7:30 बजे
74. फाइनल मुकाबला मई 26 चेन्नई शाम 7:30 बजे

धर्मशाला और गुवाहाटी में खेले जाएंगे मुकाबले

शेड्यूल के मुताबिक पंजाब किंग्स अपने दूसरे घरेलू मैदान धर्मशाला में भी कुछ मुकाबले खेलती नजर आएगी. 5 मई को पंजाब किंग्स और सीएसके के बीच इस मैदान पर मुकाबला खेला जाएगा. इसके बाद 9 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस मैदान पर खेलती हुई नजर आएगी. राजस्थान रॉयल्स के कुछ मुकाबले गुवाहाटी में खेले जाएंगे. 15 मई को राजस्थान रॉयल्स का सामना पंजाब किंग्स और 19 मई को यह टीम केकेआर के खिलाफ खेलगी. राजस्थान रॉयल्स और केकेआर के बीच होने वाला मुकाबला आखिरी लीग मुकाबला होगा.