IPL 2024: आगामी आईपीएल सीजन इन ऑलराउंडर पर होगी सबकी निगाहें, अपने प्रदर्शन से मचा सकते हैं धमाल; यहां देखें सभी के आंकड़े

राशिद खान की गिनती टी 20 क्रिकेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में होती हैं. आईपीएल में राशिद खान ने 20.76 की औसत से 139 विकेट झटके हैं. वहीं, राशिद खान की इकॉनमी रेट 6.67 की रही है. इस दौरान राशिद खान का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/24 का रहा है. राशिद खान पिछले सीजन में बल्लेबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन किया था.

रवीन्द्र जड़ेजा और राशिद खान (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 17वें सीजन का आगाज 22 मार्च से चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच मुकाबले के साथ होने जा रहा है. आईपीएल में कई दिग्गज आलराउंडर ने अपने प्रदर्शन से कोहराम मचाया हैं. सभी टीम इस टूर्नामेंट के लिए तैयार है. इस लीग में कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हैं जो बल्ले और गेंद दोनों से कमाल करते हैं.

आईपीएल के शेड्यूल का फैंस बेसब्री से इन्तजार कर रहे थे, जो अब ख़त्म हो गया है. आईपीएल का टेलीकास्ट अधिकार रखने वाला स्टार स्पोर्ट्स और लाइव स्ट्रीमिंग का अधिकार रखने वाली जियो सिनेमा पर पूरे शेड्यूल को 22 फरवरी को लाइव जारी कर दिया गया हैं. ये मुकाबला रात 8 बजे से चेपौक में खेला जाएगा. IPL 2024 CSK vs RCB: 22 मार्च को खेला जाएगा सीएसके और आरसीबी के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे खरीदें टिकट

इन आलराउंडर पर होगी सबकी नजर

हार्दिक पांड्या: हार्दिक पांड्या अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस में वापस लौट आए हैं. इस सीजन में हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस की कमान भी संभालते नजर आएंगे. आईपीएल में हार्दिक पांड्या गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन करते आए है. आईपीएल के 123 मुकाबलों में हार्दिक पांड्या ने 30.38 की औसत और 145.86 की स्ट्राइक रेट से 2,309 रन बनाए हैं. इस दौरान हार्दिक पांड्या के बल्ले से 10 अर्धशतक भी निकल चुके हैं. गेंदबाजी में भी हार्दिक पांड्या ने 33.26 की औसत से 53 विकेट अपने नाम किए हैं.

आंद्रे रसेल: कोलकाता नाइट राइडर्स के घातक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनपर उनकी फ्रेंचाइजी बहुत ज्यादा भरोसा दिखाती है. टीम को जब रन की जरुरत होती हैं, तब आंद्रे रसेल ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शैली से रन बनाते हैं. इसके अलावा विरोधी टीम के बल्लेबाज को पवेलियन भेजने के लिए भी आंद्रे रसेल माहिर हैं. आईपीएल के 112 मैच में आंद्रे रसेल ने 174.00 की स्ट्राइक रेट से 2,262 रन बनाए हैं. वहीं, गेंदबाजी में भी आंद्रे रसेल ने 24.49 की औसत से 96 विकेट चटकाए हैं.

रविंद्र जडेजा: चेन्नई सुपरकिंग्स को आईपीएल के इतिहास की सबसे सफल टीम बनाने में टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का अहम योगदान रहा है. रविंद्र जडेजा जरूरत पड़ने पर तेजी से रन बनाता है. गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजोंमें से एक हैं. रविंद्र जडेजा ने 226 मैच में 128.56 की स्ट्राइक रेट से 2,692 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा ने 3 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल के साथ 152 विकेट अपने नाम किए हैं.

ग्लेन मैक्सवेल: आईपीएल में अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पहला टाइटल अपने नाम करना है तो ग्लेन मैक्सवेल को पूरे सीजन बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा. ग्लेन मैक्सवेल पॉवरप्ले और बीच के ओवरों में गेंदबाजी कर सकता है. वहीं टी 20 क्रिकेट में तो ग्लेन मैक्सवेल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की पूरी दुनिया दिवानी है. ग्लेन मैक्सवेल ने अब तक 124 मैच खेले हैं और 157.62 की स्ट्राइक रेट से 2,719 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में भी ग्लेन मैक्सवेल ने 31 विकेट चटकाए हैं.

राशिद खान: राशिद खान की गिनती टी 20 क्रिकेट में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में होती हैं. आईपीएल में राशिद खान ने 20.76 की औसत से 139 विकेट झटके हैं. वहीं, राशिद खान की इकॉनमी रेट 6.67 की रही है. इस दौरान राशिद खान का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/24 का रहा है. राशिद खान पिछले सीजन में बल्लेबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन किया था. राशिद खान आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाते हैं. इस दौरान राशिद खान की स्ट्राइक रेट 166.54 की हो गई है.

Share Now

संबंधित खबरें

MI W vs RCB W T20 Stats: WPL में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं मुंबई इंडियंस बनाम आरसीबी का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

MI W vs RCB W, 1st Match WPL 2026 Live Streaming: कितने बजे शुरू होगा मुंबई इंडियंस बनाम आरसीबी के बीच महा मुकाबला? जानें कहां, कहां और कैसे लाइव देख सकेंगे मुकाबला

Sri Lanka vs Pakistan, 2nd T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

WPL 2026 Schedule And Live Streaming Details: कब से शुरू होगा महिला प्रीमियर लीग का चौथा सीजन? भारत में कहां देखें सभी मुकाबलों का लाइव प्रसारण, एक क्लिक पर जानें पूरी डिटेल्स

\