IPL 2023: ऋषभ पंत समेत ये दिग्गज खिलाड़ी हो सकते हैं आईपीएल के आगामी सीजन से बाहर, मुंबई इंडियंस के सामने बड़ा टेंशन
आईपीएल 2023 के आगामी सीजन में टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी ऋषभ पंत का खेलना मुश्किल नजर आ रहा है. 30 दिसंबर 2022 को ऋषभ पंत के कार का एक्सीडेंट हो गया था. वहीं पंत के अलावा भी कुछ धुरंधर खिलाड़ियों को भी लेकर सस्पेंस बना हुआ है.
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन के मिनी ऑक्शन (Mini Auction) हाल ही में समाप्त हुए थे. इस ऑक्शन में इंग्लैंड (England) के दिग्गज आलराउंडर सैम करन (Sam Curran) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के विस्फोटक बल्लेबाज कैमरून ग्रीन (Cameron Green) जैसे कई युवा खिलाड़ियों का बोलबाला देखने को मिला था. वहीं आईपीएल के आगामी सीजन से पहले कुछ टीमें इंजरी की समस्या को लेकर काफी परेशान हैं. उसमें से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) लिए टेंशन ज्यादा बढ़ गई है क्योंकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई वाली टीम दो दिग्गज खिलाड़ियों की चोट से चिंतित हैं. वहीं दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) अपने कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के भयानक एक्सीडेंट के बाद अलग ही संकट में फस गई है.
ऋषभ पंत समेत आईपीएल के कुल पांच ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हैं जो आईपीएल आगामी सीजन से बाहर हो सकते हैं. उनमें से दो खिलाड़ी मुंबई इंडियंस के हैं. वहीं एक खिलाड़ी पंजाब किंग्स और एक खिलाड़ी आरसीबी का हैं. कप्तान ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद दिल्ली कैपिटल्स खुद चिंता में पड़ गई है. Team India Record 2022: साल 2022 में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय छक्के जड़ने के मामले में टॉप पर टीम इंडिया, जानें अन्य टीमों का हाल
ऋषभ पंत
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत का 30 दिसंबर 2022 की सुबह दर्दनाक एक्सीडेंट हो गया था. इस घटना में ऋषभ पंत को काफी चोटे आई. पंत के घुटने का लिगामेंट फट गया है, वहीं उनके सिर में और पीठ में भी चोट लगी है. इस घटना के बाद अभी कुछ साफ नहीं है कि ऋषभ पंत कितने समय में पूरी तरह फिट होकर मैदान पर लौट पाएंगे. डॉक्टरों के बयान और विशेषज्ञों की राय के मुताबिक लिगामेंट इंजरी में कम से कम 2 महीने और ज्यादा से ज्यादा 6 महीने रिकवर होने में लगते हैं. ऐसे में अप्रैल-मई में होने वाले आईपीएल के 16वें सीजन में ऋषभ पंत के खेलने पर खतरा हो सकता है.
जॉनी बेयरस्टो
हाल ही में इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भी नजर नहीं आए थे. अक्टूबर 2022 में वर्ल्ड कप से पहले ही गोल्फ खेलते समय जॉनी बेयरस्टो के पैर में ज्यादा चोट लग गई थी. इसके बाद से ही वह क्रिकेट से दूर हैं. ऐसे में उनके आईपीएल 2023 में अपनी फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स के लिए खेलने पर भी सस्पेंस बना हुआ है.
ग्लेन मैक्सवेल
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल पिछले साल नवंबर में अपने घर पर ही फिसलने की वजह से चोटिल हो गए थे. उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया था. इस हादसे के बाद ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया टीम से तो लगातार बाहर ही हैं. साथ ही उनके आईपीएल 2023 में अपनी फ्रेंचाइजी आरसीबी के लिए खेलने पर भी सस्पेंस बरकरार है. देखना होगा कि कब तब मैक्सवेल वापसी कर पाते हैं.
मुंबई इंडियंस की डबल टेंशन
मुंबई इंडियंस के सामने डबल समस्या खड़ी हो गई है. टीम अपने स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की इंजरी (स्ट्रेस फ्रैक्चर) से परेशान ही थी कि अब मिनी ऑक्शन में दूसरे सबसे महंगे बिके ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंड कैमरून ग्रीन की इंजरी ने भी टीम को डरा दिया है. कैमरून ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ की भारी कीमत पर खरीदा था. साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान ग्रीन की उंगली में फ्रैक्चर हो गया. अब मुंबई इन दोनों खिलाड़ियों की इंजरी को लेकर असमंजस में है.