IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन में कोहराम मचाने को तैयार ये धुरंधर, कल से शुरू होगा क्रिकेट का महाकुंभ; यहां जानें सभी टीमों का स्क्वाड
मुंबई: आईपीएल 2023 (IPL 2023) की शुरुआत होने में अब महज 1 दिन ही बचे हैं. इस बार के आईपीएल सीजन में सभी टीमों को अपने गेंदबाजों से काफी उम्मीदें होंगी. इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीज़न यानी आईपीएल 2023 (IPL 2023) का रोमांच अभी से दिखाई देने लगा है. अभी से दुनियाभर के क्रिकेट फैंस आईपीएल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. क्रिकेट (Cricket) के इस महा लीग के लिए सभी टीमों ने अभी से योजना बनाना भी शुरू कर दिया है.
आईपीएल का पहला मैच गुजरात जाएंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 31 मार्च को अहमदाबाद में आयोजित होगा. गुजरात और सीएसके की टीमें काफी मजबूत नजर आ रही हैं. इन दोनों टीमों के पांच खिलाड़ी टूर्नामेंट और इस मैच में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं. IPL Records: विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के नाम आज भी दर्ज है ये अनोखा कारनामा, क्या इस सीज़न टूट जाएगा रिकॉर्ड
इस बार आईपीएल का फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा. आईपीएल 2023 के 52 दिनों में कुल 70 हाईवोल्टेज मुकाबले खेले जाएंगे. आईपीएल दुनिया की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली लीग है. यहां खेलकर कई स्टार क्रिकेटर्स ने अपना करियर बनाया है. इस बार भी आईपीएल में कई स्टार खिलाड़ी अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं.
अभी तक इन टीमों ने किया हैं खिताब पर कब्ज़ा
बता दें कि आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस है. मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 5 बार आईपीएल के खिताब पर कब्ज़ा की है. वहीं, एमएस धोनी की कप्तानी में सीएसके ने 4 बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती हुई है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो बार, डेक्कन चार्जर्स ने एक बार, राजस्थान रॉयल्स ने एक और गुजरात टाइटंस ने एकबार आईपीएल ट्रॉफी जीती हुई है.
आईपीएल के 16वें सीजन के लिए सभी टीमों का स्क्वाड
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, आकाश मधवाल, अर्जुन तेंदुलकर, देवल्ड ब्रेविस, ऋतिक शौकीन, इशान किशन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, जसप्रीत बुमराह, जोफ्रा आर्चर, कुमार कार्तिकेय सिंह, मोहम्मद अरशद खान, एन. तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह, टिम डेविड, ट्रिस्टन स्टब्स, राघव गोयल, नेहल वढेरा, शम्स मुलानी, विष्णु विनोद, डुआन जांसेन, पीयूष चावला, झाय रिचर्डसन, कैमरून ग्रीन.
चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (कप्तान), अंबाती रायडू, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, ड्वेन प्रिटोरियस, महेश ठीकशाना, मथीशा पथिराना, मिशेल सेंटनर, मोइन अली, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हैंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दूबे, सिमरजीत सिंह, सुभ्रांशु सेनापति, तुषार देशपांडे, भगत वर्मा, अजय मंडल, काइल जैमीसन, निशांत सिंधु, शेख रशीद, बेन स्टोक्स, अजिंक्य रहाणे
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर (कप्तान), अमन खान, एनरिक नार्जे, अक्षर पटेल, चेतन सकारिया, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, ललित यादव, लुंगीसानी एनगिडी, मिशेल मार्श, मुस्तफिजुर रहमान, प्रवीण दुबे , पृथ्वी शॉ, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, सैयद खलील अहमद, विक्की ओस्तवाल, यश ढुल, रिले रोसौव, मनीष पांडे, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, फिल सॉल्ट.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, आकाश दीप, अनुज रावत, डेविड विली, दिनेश कार्तिक, फिन एलेन, ग्लेन मैक्सवेल, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोर, मोहम्मद सिराज, रजत पाटीदार, शाहबाज़ अहमद, सिद्धार्थ कौल, सुयश प्रभुदेसाई, वानिंदु हसरंगा, सोनू यादव, अविनाश सिंह, राजन कुमार, मनोज भांडगे, विल जैक्स, हिमांशु शर्मा, रीस टॉप्ले.
कोलकाता नाइट राइडर्स: नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, अनुकुल रॉय, हर्षित राणा, लॉकी फर्ग्यूसन (टी), रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउथी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, शाकिब अल हसन, मनदीप सिंह, लिटन दास, कुलवंत खेजरोलिया, डेविड विसे, सुयश शर्मा, वैभव अरोड़ा, एन जगदीसन.
सनराइजर्स हैदराबाद: एडेन मार्करम (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, फजलहक फारूकी, ग्लेन फिलिप्स, कार्तिक त्यागी, मार्को जानसन, राहुल त्रिपाठी, टी नटराजन, उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर, मयंक डागर, उपेंद्र यादव, सनवीर सिंह, समर्थ व्यास, विवरांत शर्मा, मयंक मारकंडे, आदिल राशिद, हेनरिक क्लासेन, मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक.
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़, राज अंगद बावा, प्रभसिमरन सिंह, ऋषि धवन, जितेश शर्मा, बलतेज सिंह ढांडा, अथर्व तायडे, लियाम लिविंगस्टोन, कगिसो रबाडा, जॉनी बेयरस्टो, नाथन एलिस, भानुका राजपक्षे, शिवम सिंह, मोहित राठी, विद्वथ कावेरप्पा, हरप्रीत भाटिया, सिकंदर रजा, सैम कुरेन.
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, केसी करिअप्पा, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, ओबेड मैकॉय, प्रसिद्ध कृष्णा, आर अश्विन, रियान पराग, शिमरोन हेटमेयर, ट्रेंट बोल्ट, यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल, जो रूट, अब्दुल पी ए, आकाश वशिष्ठ, मुरुगन अश्विन, केएम आसिफ, एडम ज़म्पा, कुणाल राठौर, डोनोवन फरेरा, जेसन होल्डर.
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), आवेश खान, आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, के गौतम, करण शर्मा, क्रुणाल पांड्या, काइल मेयर्स, मनन वोहरा, मार्कस स्टोइनिस, मार्क वुड, मयंक यादव, मोहसिन खान, क्विंटन डी कॉक, रवि बिश्नोई, युधवीर चरक, नवीन-उल-हक, स्वप्निल सिंह, प्रेरक मांकड़, अमित मिश्रा, डेनियल सैम्स, रोमारियो शेफर्ड, यश ठाकुर, जयदेव उनादकट, निकोलस पूरन.
गुजरात टाइटन्स: हार्दिक पांड्या (कप्तान), राशिद खान, अभिनव सदरंगानी, अल्जारी जोसेफ, बी. साई सुदर्शन, दर्शन नलकंडे, डेविड मिलर, जयंत यादव, मैथ्यू वेड, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, प्रदीप सांगवान, आर. साई किशोर, राहुल तेवतिया, शुभमन गिल, विजय शंकर, ऋद्धिमान साहा, यश दयाल, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल, उर्विल पटेल, शिवम मावी, केएस भरत, ओडियन स्मिथ, केन विलियमसन.