IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स को लगा तगड़ा झटका, दिग्गज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा हुए आईपीएल से बाहर
प्रसिद्ध कृष्णा (Photo Credits: Twitter/RR)

टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा गंभीर चोट की वजह से आगामी आईपीएल से बाहर हो गए हैं. इस बात की जानकारी राजस्थान रॉयल्स ने दी हैं. प्रसिद्ध कृष्णा लम्बे समय से क्रिकेट से दूर थे. प्रसिद्ध कृष्णा ने अपना आखिरी मुकाबला टीम इंडिया के लिए पिछले साल अगस्त के महीने में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था. तक़रीबन 6 महीने से वह क्रिकेट के एक्शन से दूर रहे हैं. पिछले साल इंडिया ए के लिए खेलते समय प्रसिद्ध कृष्णा को पीठ में चोट लगी थी, जिसके बाद वह बाहर हो गए और अपनी चोट से उबरने में नाकाम रहे.