![IPL 2023 Auction: आईपीएल ऑक्शन में इन दिग्गज प्लेयर्स पर लगेगी सबसे पहले बोली, यहां देखें पूरी लिस्ट IPL 2023 Auction: आईपीएल ऑक्शन में इन दिग्गज प्लेयर्स पर लगेगी सबसे पहले बोली, यहां देखें पूरी लिस्ट](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2022/12/31-15-380x214.jpg)
मुंबई: आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन की तारीख जैसे-जैसे पास आ रहा है, उन 405 प्लेयर्स की धुकधुकी भी बढ़ती जा रही है, जो इस बार के मिनी ऑक्शन में आ रहे हैं. 991 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन मिनी ऑक्शन के लिए कराया था, लेकिन बीसीसीआई ने अब 405 खिलाड़ियों की सूची जारी की है, जिनका नाम ऑक्शन में लिया जाएगा. इस बीच टीमों ने भी अपनी अपनी विश लिस्ट तैयार कर ली है कि उन्हें किस खिलाड़ी पर बोली लगानी है और किसे जाने देना है.
बीसीसीआई ने उस लिस्ट जारी कर दिया है, जिनका नाम ऑक्शन में सबसे पहले लिया जाएगा. नियमों के मुताबिक, सबसे पहले कैप्ड खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी. बीसीसीआई ने बल्लेबाज, ऑलराउंडर, विकेट कीपर, तेज गेंदबाज और स्पिनर्स इन पांच कैटेगरी में इसे बांट दिया है. यानी सबसे पहले बल्लेबाजों की बोली लगाई जाएगी. IND vs BAN 1st Test Day 2: विराट कोहली ने लिटन दास को ऐसे दिया करारा जवाब, जानें पूरा मामला (देखें वीडियो)
बता दें कि बीसीसीआई ने बल्लेबाजों की लिस्ट में जो नाम शामिल किए हैं, उसमें टीम इंडिया के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का नाम सबसे उपर है. इसके बाद हैरी ब्रूक्स, अजिंक्य रहाणे, जो रूट, राइलो रूसो और केन विलियमसन का नाम शामिल है. लेकिन ये जरूरी नहीं है कि मयंक अग्रवाल का ही नाम सबसे पहले लिया जाए. इन खिलाड़ियों में से किसी के भी नाम की पर्ची निकल सकती है और टीमें उस पर बोली लगाना शुरू कर देंगी.
ऑलराउंडर्स की लिस्ट में बेन स्टोक्स, सैम करन, कैमरून ग्रीन, ओडियन स्मिथ, शाकिब अल हसन, सिकंदर रजा और जेसन होल्डर का नाम शामिल किया गया है. इसके बाद विकेटकीपर्स का नंबर आएगा. इस लिस्ट में टॉम बेंटन, लिटन दास, हेनरिक क्लासेन, कुसल मेंडिस, निकोलस पूरन, फिल सॉल्ट का नाम शामिल किया गया है.
इस सबके बाद गेंदबाजों का नंबर आएगा. तेज गेंदबाजों में जिन दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, उसमें इशांत शर्मा, झाय रिचर्डसन, क्रिस जार्डन, एडम मिल्ने, रिच टॉप्ले और जयदेव उनादकट का नाम शामिल किया गया है. इसके बाद स्पिन गेंदबाजों का नंबर आएगा. इसमें जिन खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं, उसमें आदिल रशीद, अकील हुसैन, मयंक मारकंडे, तरबेज शम्सी मुजीब उर रहमान, और एडम जैम्पा को शामिल किया गया है.
सेट 1 बल्लेबाज
मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक्स, अजिंक्य रहाणे, जो रूट, राइलो रूसो और केन विलियमसन.
सेट 2 ऑलराउंडर
बेन स्टोक्स, सैम करन, कैमरून ग्रीन, शाकिब अल हसन, जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ और सिकंदर रजा.
सेट 3 विकेट कीपर
निकोलस पूरन, टॉम बेंटन, लिटन दास, हेनरिक क्लासेन, कुसल मेंडिस, फिल सॉल्ट.
सेट 4 तेज गेंदबाज
इशांत शर्मा, क्रिस जार्डन, एडम मिल्ने, झाय रिचर्डसन, रीच टॉप्ले और जयदेव उनादकट.
सेट 5 स्पिनर्स
आदिल रशीद, मुजीब उर रहमान, अकील हुसैन, मयंक मारकंडे, तरबेज शम्सी और एडम जैम्पा.