IPL 2023 Auction: आईपीएल ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद की बड़ी परेशानियां, इन बातों का रखना होगा ख्याल
IPL 2023 SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने टीम के कप्तान केन विलियमसन को रिलीज़ कर दिया है. अब उनकी जगह टीम की कमान कौन संभालेगा. आईपीएल ऑक्शन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद की परेशानियां बढ़ गई हैं. आईपीएल ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद को इन बातों पर खास ध्यान देना पड़ेगा.
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) की तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं. इस सीजन के लिए 23 दिसंबर को कोची (Kochi) में ऑक्शन का आयोजन किया गया हैं. आईपीएल 2023 के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइज़ी ने रिटेन और रिलीज़ करने वाले खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है. इसमें सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने सबको चौंका दिया है. फ्रेंचाइज़ी ने टीम के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) को ही रिलीज़ कर दिया है. सनराइजर्स हैदराबाद के पास आईपीएल की नीलामी में धूम मचाने की क्षमता है.
एसआरएच ने आईपीएल ऑक्शन से पहले 12 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया, जिससे उनकी टीम को मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण धनराशि मिल गई. ऐसे कई क्षेत्र हैं जिन्हें ऑरेंज आर्मी को सुदृढ़ करने की जरूरत है. आईपीएल में बाकी की टीमों को कड़ी टक्कर देने के लिए एसआरएच को कुछ बातों में रखते हुए ऑक्शन में बोली लगानी होगी. Suryakumar Yadav Records: यह साल रहा सूर्यकुमार यादव के नाम, T20 में मचाया कोहराम; जानें उनके ये बड़े रिकॉर्ड
SRH को रिस्ट-स्पिन की जरूरत
आईपीएल 2022 में एसआरएच के पास तेज गेंदबाजी काफी अच्छी थीं.भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और उमरान मलिक ने शानदार गेंदबाजी की थीं. वहीं, मार्को जानसन का भी अच्छा योगदान था. वहीं दूसरी तरफ एसआरएच के पास स्पिन विभाग काफी कमजोर नजर आया. वाशिंगटन सुंदर मुख्य स्पिनर थे. लेकिन वो चोटिल होने की वजह से बाहर हो गए थे. एडन मार्कराम और अभिषेक शर्मा का गेंद के साथ संयम से इस्तेमाल किया गया. आईपीएल 2022 में श्रेयस गोपाल एकमात्र रिस्ट स्पिनर थे और उन्हें भी रिलीज़ कर दिया गया है. आईपीएल 2023 के ऑक्शन में एसआरएच को अच्छे रिस्ट स्पिनर की बहुत जरूरत हैं.
SRH को अच्छे आलराउंडर की तलाश
आईपीएल 2022 में एसआरएच के शीर्ष और मध्य क्रम में सबसे अधिक रन बनाए। अभिषेक शर्मा के अलावा, मार्करम, निकोलस पूरन और राहुल त्रिपाठी ने बल्ले से महत्वपूर्ण योगदान दिया. आईपीएल ऑक्शन में एसआरएच अच्छे आलराउंडर की तलाश में होगी. एसआरएच को आईपीएल 2023 में अगर अच्छा प्रदर्शन करना हैं तो अच्छे आलराउंडर को अपनी टीम में शामिल करना पड़ेगा. ऐसे में हैदराबाद बेन स्टोक्स के पीछे जा सकती हैं. SRH को गुणवत्तापूर्ण तेज गेंदबाजी ऑलराउंडरों की सख्त जरूरत है.
SRH को अच्छे कप्तान की तलाश
बता दें कि एसआरएच ने केन विलियमसन को 14 करोड़ में अपनी टीम में लिया था. लेकिन अब फ्रेंचाइज़ी ने टीम के कप्तान केन विलियमसन को ही रिलीज़ कर दिया है. सब एसआरएच को एक अच्छे कप्तान की तलाश हैं. क्या आईपीएल ऑक्शन में हैदराबाद कम कीमत पर केन विलियमसन को वापस खरीदने की कोशिश करेगी? एसआरएच भुवनेश्वर कुमार को भी कप्तान बना सकती हैं. भुवनेश्वर कुमार इससे पहले भी आईपीएल में कप्तानी कर चुके हैं. उन्होंने अब तक आईपीएल में खेलते हुए कुल 7 मैचों में टीम की कमान संभाली है.
सनराइजर्स हैदराबाद ने रिटेन किए ये खिलाड़ी
अब्दुल समद, ऐडन मार्करम, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, मार्को येंसन, वाशिंगटन सुंदर, फजलहक फारुकी, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन और उमरान मलिक.
सनराइजर्स हैदराबाद ने रिलीज़ किए ये खिलाड़ी
केन विलियमसन, निकोलस पूरन, जगदीश सुचित, प्रियम गर्ग, रविकुमार समर्थ, रोमारियो शेफर्ड, सौरभ दुबे, सीन एबॉट, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, सुशांत मिश्रा और विष्णु विनोद.