IPL 2022: विराट कोहली के बचपन के कोच ने रविंद्र जडेजा के कप्तान बनाए जाने को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान, कहीं यह बड़ी बात
चेन्नई सुपर किंग्स (Photo Credits: PTI)

मुंबई: आईपीएल 2022 (IPL 2022) की शुरुआत कल यानी 26 मार्च से हो रहा है. इस लीग का पहला मुकाबला सीएसके (CSK) और केकेआर (KKR) के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. सीएसके इस साल अपना पांचवां खिताब जीतना चाहेगी. सीएके के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया. धोनी की जगह दिग्गज आलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को नया कप्तान चुना गया है. IPL 2022: इन दिग्गजों ने आखिरी ओवर में मचाया है कोहराम, लगाए है सबसे ज्यादा छक्के

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यह खबर साझा की. आईपीएल 2022 में रविंद्र जडेजा सीएसके की कमान संभालते दिखेंगे. माही के फैंस के लिए यह खबर दिल तोड़ने वाली होगी. सीएसके ने धोनी की कप्तानी में हमेशा बेहतरीन प्रदर्शन किया इसलिए उनका कप्तानी छोड़ना बेहद निराशाजनक है. वहीं जडेजा के फैंस के लिए यह बेहद खुशी का पल है.

इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने रविंद्र जडेजा के कप्तान बनाए जाने को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया हैं. राजकुमार शर्मा के अनुसार सीएसके के दिग्गज आलराउंडर रविंद्र जडेजा को कप्तानी का ज्यादा अनुभव नहीं है और ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि वह किस तरह सीएसके के खिलाड़ियों से अच्छा प्रदर्शन निकलवाते हैं.

राजकुमार शर्मा ने कहा कि रविंद्र जडेजा दुनिया के एक टॉप ऑलराउंडर हैं. लेकिन जडेजा ने ज्यादा कप्तानी नहीं की है और उनके पास इतना अनुभव नहीं है. कभी-कभी एक अच्छा क्रिकेटर जरूरी नहीं है एक अच्छा कप्तान हो और यही बात इसके विपरीत भी लागू होती है. जडेजा काफी लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं, इसलिए उन्हें इस बात का अंदाजा हो सकता है कि टीम को कैसे संभालना है. जरूरत पड़ने पर एमएस धोनी उनका मार्गदर्शन भी करेंगे.

आईपीएल में एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके 195 खेल चुकी है. इस दौरान सीएसके ने जहां 117 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. वहीं, 76 मैच गंवाए हैं. इसके अलावा एक-एक मैच टाई और रद्द हुआ हैं.

इस बार आईपीएल का आयोजन 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटकर किया जा रहा है. चार बार की चैंपियन सीएसके को ग्रुप बी में टॉप पर जगह मिली है. नए नियमों के मुताबिक चार बार की चैंपियन सीएसके की अपने ग्रुप की टीमों के साथ दो-दो बार भिड़ंत होगी. इसके अलावा ग्रुप ए की नंबर एक टीम मुंबई इंडियन्स के साथ दो बार आमना-सामना होगा. इसके अलावा ग्रुप ए की बाकी की टीमों के साथ चेन्नई का एक-एक बार भिड़ेगी.