IPL 2022: आईपीएल मेगा ऑक्शन से इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपना नाम लिया वापस, सीएसके को चैंपियन बनाने में था योगदान
सीएसके (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इस साल आईपीएल (IPL) में बड़ा मजा आने वाला हैं. अगले महीने होने वाले आईपीएल मेगा ऑक्शन (Mega Auction) पर सभी की निगाहें हैं. सीएसके (CSK) ने अपने चार बेहतरीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है.  इस नीलामी के लिए 1200 से ज्यादा खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. लेकिन सभी 10 टीमों को ऑक्शन में एक स्टार ऑलराउंडर की कमी जरूर महसूस होगी. KL Rahul बनेंगे लखनऊ के कप्तान, ये दो दिग्गज खिलाड़ी भी जुड़ेंगे IPL की नई टीम से- रिपोर्ट

इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर सैम करन ने शनिवार को कहा कि वह पीठ के निचले हिस्से की चोट से उबरने के लिए आईपीएल 2022 की नीलामी का हिस्सा नहीं होंगे. अक्टूबर 2021 में करन यूएई में आईपीएल के दूसरे चरण में सीएसके के लिए खेले थे, जहां वे बाहर हो गए थे. उन्हें निचले हिस्से में चोट लगी थी. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कहा था कि 2 अक्टूबर को अबू धाबी में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में चेन्नई की सात विकेट की हार के बाद करन चोटिल हो गए थे.

इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर सैम करन ने अबतक कुल 32 आईपीएल मैचों में  337 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं. करन ने गेंद से भी कोहराम मचाया हैं. करन ने आईपीएल में 32 विकेट चटकाए हैं. सैम करन ने 2019 में अपने पहले आईपीएल सीजन में पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व करते नजर आए थे.

दूसरी तरफ सीएसके ने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है लंबे समय से टीम के साथ जुड़े सुरेश रैना को सीएसके ने रिलीज कर दिया गया है. आईपीएल नीलामी जनवरी में हो हो सकती हैं. दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना काफी लंबे समय से टीम के साथ रहे हैं, ऐसे में सीएसके का प्रयास यह हो सकता है कि उनको लाया जाए. धोनी के भी रैना करीबी हैं.

महेंद्र सिंह धोनी का यह आखिरी सीजन हो सकता है. रिटेंशन की बात करें तो सीएसके ने आलराउंडर रविंद्र जडेजा 16 करोड़ रूपये में रखा गया है. सीएसके ने कप्तान एमएस धोनी को 12 करोड़ रूपये की राशि में रिटेन किया गया है. आलराउंडर मोइन अली को 8 करोड़ और रुतुराज गायकवाड़ को 6 करोड़ रूपये में रिटेन किया गया है.