मुंबई: आईपीएल 2022 (IPL 2022) बहुत ही रोमांचक होने वाला है, क्योंकि इसमें 8 की बजाय अब 10 टीमें खेलते हुए नजर आएंगी. आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन (Mega Auction) जल्द ही शुरू होने वाला है. बेंगलुरु (Bengaluru) में आईपीएल मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. आगामी सीजन के लिए हर टीम ने 3-4 खिलाड़ियों को छोड़कर सभी को रिलीज कर दिया हैं. 12-13 फरवरी को बेंगलुरू में खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला किया जाएगा. ऐसे में भारत के तीन धुरंधर खिलाड़ी एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम करने की दहजील पर खड़े हैं. IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर ने केएल राहुल को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान, कहीं यह बड़ी बात
ये अनोखा रिकॉर्ड है आईपीएल में सबसे ज्यादा टीमों की तरफ से खेलने वाला खिलाड़ी बनने का. इस लिस्ट में रॉबिन उथप्पा, दिनेश कार्तिक और इशांत शर्मा का नाम दर्ज है. तीनों खिलाड़ी आईपीएल के 14 सीजन में 6-6 टीमों के लिए खेल चुके हैं. ऐसे में अगर नीलामी में किसी नई टीम ने उन्हें अपने खेमे में शामिल कर लिया तो वो सबसे ज्यादा टीमों के लिए खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.
रॉबिन उथप्पा
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने पिछले सीजन में सीएसके को चौथी बार आईपीएल का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. ऐसी उम्मीद है कि सीएसके उन्हें एक बार फिर अपने खेमे में शामिल कर लेगी. अगर ऐसा नहीं होता है तो उनके पास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. रॉबिन अब तक मुंबई इंडियन्स, पुणे वॉरियर्स इंडिया, आरसीबी, केकेआर, राजस्थान रॉयल्स और सीएसके के लिए खेल चुके हैं.
इशांत शर्मा
टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज इशांत शर्मा इस बार 1.50 करोड़ के बेस प्राइज के साथ नीलामी में उतरेंगे. पिछले सीजन वो दिल्ली कैपिटल्स की टीम के साथ जुड़े थे. आईपीएल में इशांत शर्मा अबतक केकेआर, डेक्कन चार्जर्स, एसआरएच, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं.
दिनेश कार्तिक
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक लंबे समय तक आईपीएल में केकेआर के साथ जुड़े थे. इस बार दिनेश कार्तिक 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइज के साथ आईपीएल 2022 की नीलामी में उतरे हैं. आईपीएल में अबतक दिनेश कार्तिक पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियन्स, दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी, गुजरात लॉयन्ल और केकेआर के लिए खेल चुके हैं. अगर इस बार कोई नई टीम उन्हें अपनी टीम में शामिल करती है तो उनके पास भी आईपीएल में सबसे ज्यादा टीमों के लिए खेलने वाला खिलाड़ी बनने का शानदार मौका है.
आईपीएल 2022 के लिए 10 टीमों ने 338 करोड़ रूपए खर्च करके अब तक कुल 33 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ चुकी हैं. आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए 1214 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले 33 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है. आईपीएल की मौजूदा 8 टीमों ने कुल 27 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जबकि दो नई टीमों ने 6 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है.