IPL 2022, RR vs CSK Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें राजस्थान और सीएसके मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
सीएसके प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. इस सीजन में सीएसके ने 13 में से सिर्फ 4 मैच जीते हैं और उसके 8 अंक हैं. ऐसे में अगर सीएसके आज का मुकाबला भी जीत लेती तो भी प्लेऑफ में अपनी जगह नहीं बना पाएगी. लेकिन सीएसके दूसरे टीमों का खेल खबर कर सकती हैं. राजस्थान रॉयल्स ने 13 मैच में 8 जीते हैं और अंक तालिका में टीम तीसरे स्थान पर है.
मुंबई: आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 68वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और सीएसके (CSK) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें के बीच ये मुकाबला मुंबई (Mumbai) के ब्रेबोर्न स्टेडियम में होगा. एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम इस टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी हैं. मुकाबले में अपने आत्मसम्मान के लिए खेलेगी. दूसरी तरफ, राजस्थान की टीम भी टूर्नामेंट के बाहर होने की कगार पर है. संजू सैमसन (Sanju Samson) की टीम को कोई अद्भुत चमत्कार ही प्लेऑफ में पहुंचा सकता है. आज दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हो सकती हैं. IPL 2022, RCB vs GT: आरसीबी ने गुजरात टाइटंस को आठ विकेट से हराया, किंग कोहली बने 'मैन ऑफ द मैच'
सीएसके प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. इस सीजन में सीएसके ने 13 में से सिर्फ 4 मैच जीते हैं और उसके 8 अंक हैं. ऐसे में अगर सीएसके आज का मुकाबला भी जीत लेती तो भी प्लेऑफ में अपनी जगह नहीं बना पाएगी. लेकिन सीएसके दूसरे टीमों का खेल खबर कर सकती हैं. राजस्थान रॉयल्स ने 13 मैच में 8 जीते हैं और अंक तालिका में टीम तीसरे स्थान पर है.
बता दें कि इस महामुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की कमान जहां संजू सैमसन के हाथों में है, वहीं की सीएसके अगुवाई एमएस धोनी कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी एचडी नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.
मुंबई का ब्रेबोर्न स्टेडियम हाई स्कोरिंग ग्राउंड है. ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल है. मैच के दौरान ओस की भूमिका अहम रहती है. मैदान की छोटी बाउंड्री और तेज आउटफील्ड होने के कारण बल्लेबाजों को रन बनाना आसान होता है. इस पिच पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना काफी आसान नजर आया है. ऐसे में यह तय है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करना पसंद करेगी.
संभावित प्लेइंग इलेवन:
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, रियान पराग, रेस वान डेर डुसेन.
सीएसके: एमएस धोनी (कप्तान), मोईन अली, रुतुराज गायकवाड़, ड्वेन ब्रावो, अंबाती रायडू, रॉबिन उथप्पा, डेवोन कॉनवे, शिवम दूबे, महेश तीक्ष्णा, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी.