मुंबई: आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 23वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच पुणे (Pune) में खेला जाएगा. ये मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से खेला जाने वाला हैं. आज के मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम एक बड़ी उपलब्धि जुड़ने जा रही है. इस सीजन में रोहित शर्मा बल्ले से कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए है. रोहित ने अब तक अपनी 4 पारियों में सिर्फ 80 रन बनाए हैं. जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 41 रन रहा है. पंजाब के खिलाफ रोहित शर्मा अगर 25 रन बना लेंगे. तो, एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. IPL 2022, MI vs PBKS: मुंबई और पंजाब के बीच आज होगी कांटे की टक्कर, इन दिग्गजों पर रहेगी सबकी नजर
पुणे की पिच लाल मिट्टी से तैयार की गई है. यहां की पिच का मिजाज भी मुंबई के वानखेड़े और डीवाय पाटिल स्टेडियम जैसा है. पुणे के एमसीए पिच पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को फायदा मिलेगा और हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलेंगे. इस मैदान पर ओस की भूमिका मुंबई के मैदानों से अलग है. पुणे में मौजूदा आईपीएल के तीन मुकाबले खेले गए हैं. यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने दो मैचों में जीत हासिल की हैं.
रिकॉर्ड पर एक नजर-
आईपीएल में रोहित शर्मा को 500 चौके पूरे करने के लिए एक चौके की जरूरत हैं. इससे पहले यह कारनामा विराट कोहली, शिखर धवन और सुरेश रैना कर चुके हैं. वो ऐसा करने वाले 5वें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे.
रोहित शर्मा अगर पंजाब किंग्स के खिलाफ 25 रन बना लेते है. तो, टी20 क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय और खिलाड़ी बन जाएंगे और ऐसा करने वाले दुनिया के सातवें बल्लेबाज बन जाएंगे.
आईपीएल में कीरोन पोलार्ड को मुंबई इंडियंस के लिए 100 कैच तक पहुंचने के लिए चार और कैच की जरूरत है.
टी20 क्रिकेट में जयदेव उनादकट को 200 विकेट पूरे करने के लिए चार विकेट की जरूरत है.
टी20 क्रिकेट में मयंक अग्रवाल को 4000 रन तक पहुंचने के लिए 41 रन बनाने होंगे.
आईपीएल में ईशान किशन मुंबई इंडियंस के लिए अपना 50वां मैच खेलेंगे.
आईपीएल में शिखर धवन को 6000 रन पूरे करने के लिए 90 रनों की जरूरत है.
टी20 क्रिकेट में शिखर धवन को 9000 रन तक पहुंचने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बनने के लिए 98 रनों की जरूरत है, जिसमें पहले दो विराट कोहली और रोहित शर्मा हैं.
आईपीएल में सूर्यकुमार यादव को 2500 रन तक पहुंचने के लिए 39 रन चाहिए.
आईपीएल में मयंक अग्रवाल की 100 पारियों में खेलने से एक पारी दूर हैं.
टी20 क्रिकेट में कायरन पोलार्ड को 11500 रन पूरे करने के लिए 26 रन चाहिए.
टी20 क्रिकेट में टिम डेविड को 2000 रन बनाने के लिए 22 रन चाहिए.
टी20 क्रिकेट में बेयरस्टो को 4000 रन बनाने के लिए 88 रन चाहिए.