IPL 2022, LSG vs MI Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें लखनऊ और मुंबई मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
लखनऊ के कप्तान केएल राहुल अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं. क्विंटन डि कॉक भी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. आयुष बादोनी और दीपक हुड्डा को एक बार फिर कमाल करने की जरूरत है. वहीं, मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज ईशान किशन फॉर्म में नहीं चल रहे हैं.
मुंबई: आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) में एक ही मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें मुंबई इंडियंस (MI) की टक्कर लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) से होगी. ये मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली मुंबई के लिए यह सीजन अच्छा नहीं रहा है. मुंबई लगातार 7 मैच हारकर लगभग प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. वहीं लखनऊ की टीम अंक तालिका में 5वें नंबर पर है. लखनऊ की टीम ने 7 में से 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की और 3 में उसे हार का सामना करना पड़ा हैं. IPL 2022 Points Table: आरसीबी को हराकर अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंची SRH, यहां देखें किस टीम की क्या है वर्तमान स्थिति
लखनऊ के कप्तान केएल राहुल अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं. क्विंटन डि कॉक भी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. आयुष बादोनी और दीपक हुड्डा को एक बार फिर कमाल करने की जरूरत है. वहीं, मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज ईशान किशन फॉर्म में नहीं चल रहे हैं. हालांकि तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव कुछ अच्छी पारियां खेलने में सफल रहे.
बता दें कि इस महामुकाबले में लखनऊ की कमान जहां युवा विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के हाथों में है, वहीं मुंबई इंडियंस की अगुवाई रोहित शर्मा कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी एचडी नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.
वानखेड़े स्टेडियम की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है. यहां पर गेंद बल्ले पर अच्छी तरह आती है और छोटी बाउंड्री से बल्लेबाजों का काम ज्यादा आसान हो जाता है. यह मैच शाम को होगा तो ओस बड़ी भूमिका जरूर निभाएगी. ऐसे में यह तय है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करना पसंद करेगी. वानखेड़े स्टेडियम की आउट फील्ड बहुत तेज है तो यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है.
संभावित प्लेइंग इलेवन-
मुंबई: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), देवल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, फैबियन एलन, जयदेव उनादकट, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स.
लखनऊ: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, जेसन होल्डर, क्रुणाल पांड्या, दुष्मंथा चमीरा, अवेश खान, रवि बिश्नोई.