IPL 2022, LSG vs GT: आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड, इन धुरंधरों के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका

आईपीएल में टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर हार्दिक पांड्या कप्तानी का डेब्यू करेंगे. पिछले सीजन तक वो मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे. लेकिन इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई ने उन्हें रिलीज़ कर दिया था. इसके बाद नई टीम गुजरात टाइटंस ने इस ऑलराउंडर को अपनी टीम का कप्तान बनाया.

आईपीएल (File Photo)

मुंबई: आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आज एक ही मुकाबला खेला जाएगा और इस मुकाबले से आईपीएल में दो नई टीमों का डेब्यू होगा. इसी सीजन में लीग से जुड़ी गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टक्कर लखनऊ सुपर जायट्ंस (Lucknow Super Giants) से होगी. ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. गुजरात की अगुआई हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) करेंगे, जबकि लखनऊ की कमान केएल राहुल (KL Rahul) के हाथों में हैं. IPL 2022, LSG vs GT Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें लखनऊ और गुजरात मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

आईपीएल में टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर हार्दिक पांड्या कप्तानी का डेब्यू करेंगे. पिछले सीजन तक वो मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे. लेकिन इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई ने उन्हें रिलीज़ कर दिया था. इसके बाद नई टीम गुजरात टाइटंस ने इस ऑलराउंडर को अपनी टीम का कप्तान बनाया.

वानखेड़े की पिच पर गेंदबाजों को अच्छी मदद मिल सकता है, जिससे उन्‍हेंबल्लेबाजों को सतर्क रहने की जरूरत है. यह भी देखना काफी दिलचस्‍प होगा कि हार्दिक पांड्या वानखेड़े में अपनी नई टीम के साथ एक नई पारी की शुरुआत करेंगे, जहां उन्‍हें मुंबई इंडियंस के लिए खेलने का काफी अनुभव है.

लखनऊ का पूरा दारोमदार केएल राहुल और क्विंटन डि कॉक पर होगा. लखनऊ के पास दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या और जेसन होल्डर जैसे धुरंधर आलराउंडर हैं. तेज गेंदबाज की अगुआई आवेश खान करेंगे, स्पिन का जिम्‍मा रवि बिश्नोई को संभालना होगा.

रिकॉर्ड पर एक नजर-

टी20 क्रिकेट में केएल राहुल को 500 चौके पूरे करने के लिए दो चौकों की जरूरत है.

आईपीएल में डेविड मिलर को 2000 रनों तक पहुंचने के लिए 26 रनों की आवश्यकता है.

आईपीएल में हार्दिक पांड्या को 100 छक्के पूरे करने के लिए दो बड़े हिट की जरूरत हैं.

आईपीएल में शुभमन गिल को 1500 रन पूरे करने के लिए 83 रन की जरूरत है.

आईपीएल में हार्दिक पांड्या को 100 चौके लगाने के लिए तीन चौकों की जरूरत है.

टी20 क्रिकेट में केएल राहुल 50 अर्द्धशतक के मील के पत्थर तक पहुंचने से एक अर्धशतक दूर हैं.

आईपीएल में क्रुणाल पांड्या को 50 छक्कों तक पहुंचने के लिए चार छक्कों की जरूरत है.

टी20 क्रिकेट में एविन लुईस को 450 चौके लगाने के लिए पांच चौकों की जरूरत है.

टी20 क्रिकेट में हार्दिक पांड्या को 100 कैच पूरे करने के लिए तीन कैच की जरूरत हैं.

आईपीएल में हार्दिक पांड्या को 1500 रन पूरे करने के लिए 24 रनों की जरूरत हैं.

Share Now

\