IPL 2022, GT vs DC: आज के हाईवोल्टेज मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड, इन खिलाड़ियों के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका
दिल्ली कैपिटल्स (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आज आईपीएल (IPL) के 15वें सीजन में खेले जाने वाले दसवें मुकाबले में गुजरात टाइटन्स (GT) की दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच भिड़ंत होने जा रही है. गुजरात की कमान जहां हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हाथों में है वहीं दिल्ली की कप्तानी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कर रहे हैं. ये मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से पुणे (Pune) में खेला जाएगा. IPL 2022, GT vs DC Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें गुजरात और दिल्ली मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

आईपीएल में टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर हार्दिक पांड्या कप्तानी का डेब्यू कर लिया हैं. पिछले सीजन तक वो मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे. लेकिन इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई ने उन्हें रिलीज़ कर दिया था. इसके बाद नई टीम गुजरात टाइटंस ने इस ऑलराउंडर को अपनी टीम का कप्तान बनाया.

गुजरात ने अपने पहले ही मुकाबले में लखनऊ को मात देकर अपने आईपीएल अभियान की विजयी शुरूआत की थी. वहीं दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को पटखनी दी थी. बता दें कि दोनों टीमों को पहले मैच में उनके मध्यक्रम ने जीत दिलाई थी.

रिकॉर्ड पर एक नजर-

आईपीएल में शुभमन गिल को 1500 रन पूरे करने के लिए 83 रन की जरूरत है.

आईपीएल में ऋषभ पंत कोदिल्ली कैपिटल्स के लिए 2500 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बनने के लिए 1 और रन की जरूरत है.

आईपीएल में हार्दिक पांड्या को 100 छक्के पूरे करने के लिए एक बड़े हिट की जरूरत हैं.

टी20 क्रिकेट में शुभमन गिल को 50 छक्कों तक पहुंचने के लिए 1 और छक्के की जरूरत है.

आईपीएल में पृथ्वी शॉ को 50 छक्कों तक पहुंचने के लिए 3 और छक्कों की जरूरत है.

आईपीएल में अक्षर पटेल को 100 विकेट तक पहुंचने के लिए 5 और विकेट की जरूरत है.

आईपीएल में अक्षर पटेल को 50 छक्कों तक पहुंचने के लिए 3 छक्कों की जरूरत है.

टी20 क्रिकेट में शार्दुल ठाकुर को 150 विकेट तक पहुंचने के लिए 3 और विकेट की जरूरत है.

आईपीएल में शुभमन गिल को 1500 रन पूरे करने के लिए 83 रन की जरूरत है.

टी20 क्रिकेट में अक्षर पटेल को 150 विकेट हासिल करने के लिए चार विकेट की जरूरत है.