IPL 2022: श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने सुरेश रैना को लेकर दिया बड़ा बयान, कहीं यह बात
सीएसके (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) में 600 खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई थी. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में कुल 10 टीमें हिस्‍सा लेंगी. इस साल लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Supergiants) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) लीग से जुड़ रही हैं. इस लिस्ट में सीएसके (CSK) के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) का नाम भी था. इस मेगा ऑक्शन में कुल 204 खिलाड़ी ही बिके थे बाकी खिलाड़ियों को इस बार कोई भी खरीदार नहीं मिला. IPL 2022: आईपीएल इतिहास में इन बल्लेबाजों ने सुनील नारायण के खिलाफ बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

श्रीलंका के पूर्व कप्तान और राजस्थान रॉयल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट कुमार संगकारा ने आईपीएल मेगा ऑक्शन के दौरान सुरेश रैना के अनसोल्ड रहने को लेकर बड़ा बयान दिया हैं. कुमार संगकारा ने इसके पीछे एक बड़ी वजह बताई है. सुरेश रैना की बेस प्राइज आईपीएल ऑक्शन में दो करोड़ रुपए थी.

कुमार संगकारा ने कहा कि जैसे-जैसे साल बीतता है, खिलाड़ी चेंज होते जाते हैं. युवा खिलाड़ी अपना रेपुटेशन बना लेते हैं. आईपीएल में सुरेश रैना का दबदबा है. वो एक महान खिलाड़ी इस लीग के रहे हैं. आईपीएल के हर एक सीजन रैना ने जबरदस्त प्रदर्शन किया हैं. अगर आप ज्यादा डिटेल में जाएं तो शायद खिलाड़ी उस सीजन के लिए ज्यादा सूट नहीं करता और इसीलिए टीम ने उसको नहीं खरीदा हैं. हालांकि इससे उस खिलाड़ी की अहमियत कम नहीं हो जाती है और ना ही उसकी महानता पर कोई असर पड़ता है.

ये दूसरा मौका हैं जब सुरेश रैना आईपीएल में खेलते दिखाई नहीं देंगे. साल 2020 के आईपीएल में भी सुरेश रैना नहीं खेले थे. 2020 में उन्होंने अपना नाम खुद टूर्नामेंट से वापस लिया था. मगर पिछले सीजन में सीएसके के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने वापसी की थी और फिर से सीएसके की ओर से खेलते दिखे थे. इस बार सीएसके ने इस दिग्गज बल्लेबाज को रिटेन नहीं किया और मेगा ऑक्शन में रैना को कोई खरीदार नहीं मिला इस कारण वे अब कमेंट्री में हाथ आजमाते दिखाई देंगे.

आईपीएल इतिहास में सुरेश रैना सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं. आईपीएल में रैना के नाम 205 मैचों में 136.76 के स्ट्राइक रेट से 5528 रन हैं. इस दौरान रैना के बल्ले से एक शतक और 39 अर्धशतक भी निकले हैं. रैना को आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाजों में शुमार किया जाता है और इस खिलाड़ी ने लीग में कई बेहतरीन पारियां खेली हैं. मिस्टर आईपीएल के नाम 500 से ज्यादा चौके और 200 से ज्यादा छक्के भी दर्ज हैं. आईपीएल में सुरेश रैना सीएसके और गुजरात लायंस के लिए खेले हैं. इस दौरान सुरेश रैना ने गुजरात की कप्तानी भी की थी.