IPL 2022:  मेगा ऑक्शन में सीएसके इन खिलाड़ियों पर लगाएगी दांव, आईपीएल में बेहतरीन रिकॉर्ड
चेन्नई सुपर किंग्स (Photo Credits: PTI)

मुंबई: मेगा ऑक्शन (Mega Auction) से पहले सभी टीमों ने अपने प्रमुख खिलाड़ियों को रिटेन कर दिया हैं. अब सबकी निगाहें अगले साल होने वाले आईपीएल (IPL) मेगा ऑक्शन पर हैं. आईपीएल में सीएसके (CSK) सबसे सफल टीमों में से एक है. सीएसके ने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है. ऐसे में सीएसके की टीम मेगा ऑक्शन में दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) पर दांव लगा सकती है. अश्विन ने अपने सीएसके को कई मैच जिताए है. IPL 2022: अगले आईपीएल सीजन में इन युवा खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें, पहले भी मचा चुके है कोहराम

सीएसके के पास कोई अच्छा स्पिनर नहीं है. ऐसे में आईपीएल मेगा ऑक्शन में सीएसके अश्विन को अपनी टीम में ले सकती हैं, जो उनकी इस कमी को पूरी कर देगा. अश्विन इस समय शानदार फॉर्म में है. आईपीएल  सीजन भारत में ही खेला जाएगा. इंडियन पिचें हमेशा से ही स्पिनरों के लिए मददगार साबित होती है. अश्विन पहले भी सीएसके की तरफ से खेल चुके हैं. अश्विन टी20 क्रिकेट में अपनी फिरकी से मैच बदलने का माद्दा रखते हैं. अश्विन सीएसके को अपने दम पर कई मैच जिताए हैं.

साल 2008 से 2015 तक अश्विन सीएसके का हिस्सा रह चुके हैं. अश्विन ने 2018 में पंजाब किंग्स की कप्तानी भी की थी. आईपीएल 2021 में अश्विन दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. आईपीएल में अश्विन का प्रदर्शन शानदार रहा हैं. अश्विन ने आईपीएल में 167 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 145 विकेट चटकाए हैं.

दूसरी तरफ सीएसके ने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है लंबे समय से टीम के साथ जुड़े सुरेश रैना को सीएसके ने रिलीज कर दिया गया है. आईपीएल नीलामी जनवरी में हो हो सकती हैं. दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना काफी लंबे समय से टीम के साथ रहे हैं, ऐसे में सीएसके का प्रयास यह हो सकता है कि उनको लाया जाए. धोनी के भी रैना करीबी हैं.

महेंद्र सिंह धोनी का यह आखिरी सीजन हो सकता है. रिटेंशन की बात करें तो सीएसके ने आलराउंडर रविंद्र जडेजा 16 करोड़ रूपये में रखा गया है. सीएसके ने कप्तान एमएस धोनी को 12 करोड़ रूपये की राशि में रिटेन किया गया है. आलराउंडर मोइन अली को 8 करोड़ और रुतुराज गायकवाड़ को 6 करोड़ रूपये में रिटेन किया गया है.