IPL 2022, CSK vs KKR: आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड, इन खिलाड़ियों के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका

आईपीएल में केकेआर के खिलाफ सीएसके का पलड़ा भारी है. दोनों टीमें टूर्नामेंट में अभी तक 28 बार आमने-सामने आए हैं और सीएसके ने 18 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. केकेआर को 9 मैचों में जीत मिली हैं. दोनों टीमों के एक मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकला.

सीएसके (Photo Credits: Twitter/IPL)

मुंबई: आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आज सीएसके (CSK) और केकेआर (KKR) के बीच महामुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकता हैं. ये मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में 26 मार्च को शाम 7:30 बजे खेला जाएगा. मुंबई (Mumbai) और पुणे (Pune) में 65 दिनों में कुल 70 लीग मैच और चार प्लेऑफ मैच खेले जाएंगे. IPL 2022: 65 रन बनाते ही ये अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे एमएस धोनी, विराट कोहली-रोहित शर्मा के साथ इस खास लिस्ट में हो जाएंगे शामिल

केकेआर के सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में शानदार प्रदर्शन किया था. जिसके चलते केकेआर ने उन्हें रिटेन किया हैं. अय्यर ने 10 मैचों में चार अर्धशतक की मदद से 3700 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने गेंदबाजी कर 3 विकेट भी चटकाए हैं. केकेआर की तरफ से युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे.

सीएसके के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल के पिछले सीजन में गजब का प्रदर्शन किया था. आईपीएल 2021 में गायकवाड़ ने 16 मैचों में 635 रन बनाए थे. वे लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. आईपीएल 2021 में ऋतुराज गायकवाड़ के बल्ले से एक शतकीय पारी भी निकली थीं.

रिकॉर्ड पर एक नजर-

आईपीएल में केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर 200 चौकों पूरे करने के लिए चार चौकों की जरूरत है.

आईपीएल में अजिंक्य रहाणे को 4000 रन पूरे करने के लिए 59 रनों की जरूरत हैं.

आईपीएल में केकेआर के दिग्गज आलराउंडर आंद्रे रसेल को 150 छक्के पूरे करने के लिए सात छक्कों की जरूरत है.

श्रेयस अय्यर को टी20 मैचों में 4500 रन बनाने के लिए 91 रन चाहिए.

टी20 क्रिकेट में सुनील नरेन को 3000 रन तक पहुंचने के लिए 74 रनों की जरूरत हैं.

आईपीएल में ड्वेन ब्रावो को सीएसके के लिए 50 छक्के पूरे करने के लिए तीन छक्कों की जरूरत है.

आईपीएल में एमएस धोनी को सीएसके के लिए 300 चौकों तक पहुंचने के लिए आठ चौकों की जरूरत है.

टी20 क्रिकेट में एमएस धोनी को सात हजार रन पूरे करने के लिए 65 रनों की जरूरत हैं.

सीएसके-केकेआर आईपीएल मैचों में सर्वाधिक विकेटों की सूची में आर अश्विन को पछाड़ने के लिए रविंद्र जडेजा को एक और विकेट की जरूरत है. दोनों गेंदबाजों ने केकेआर के खिलाफ 16-16 चटकाए हैं.

आईपीएल में केकेआर के खिलाफ सीएसके का पलड़ा भारी है. दोनों टीमें टूर्नामेंट में अभी तक 28 बार आमने-सामने आए हैं और सीएसके ने 18 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. केकेआर को 9 मैचों में जीत मिली हैं. दोनों टीमों के एक मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकला.

Share Now

\