IPL 2022: पंजाब किंग्स के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपने प्रदर्शन को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान, यहां पढ़ें पूरी खबर

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 मुकाबला 9 जून को अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला 12 जून को कटक में होगा. तीसरा मैच 14 जून को विशाखापत्तनम खेला जाएगा. राजकोट में चौथा मुकाबला 17 जून को होगा और सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला 19 जून को बेंगलुरु में खेला जाएगा.

पंजाब किंग्‍स (Photo Credits: Twitter/IPL)

मुंबई: पंजाब किंग्स (PBKS) के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अपने प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है. अर्शदीप सिंह ने कहा कि किसी की सफलता को उनके आंकड़ों के आधार नहीं आंका जाना चाहिए. अर्शदीप सिंह ने डेथ ओवर्स में अपनी गेंदबाजी को लेकर भी खुल कर बात की. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज (T20 Series) के लिए आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका मिला है, जिसमें उमरान मलिक (Umran Malik), अर्शदीप सिंह जैसे दिग्गज गेंदबाज का नाम शामिल है. IND vs SA T20 Series: टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका की टी20 सीरीज में बन सकते हैं कई बड़े रिकॉर्ड, यहां पढ़ें पूरी खबर

बता दें कि आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स ने अर्शदीप पर भरोसा करते हुए उन्हें चार करोड़ में रिटेन किया था. इस तेज गेंदबाज ने फ्रेंचाइजी के भरोसे को सही साबित किया. इस सीजन में अर्शदीप सिंह ने ज्यादा विकेट तो नहीं चटकाए लेकिन डेथ ओवर्स में उनकी गेंदबाजी बहुत ही शानदार रही. अर्शदीप सिंह ने आईपीएल 2022 के 14 मैचों में 7.70 के इकॉनमी रेट से 10 विकेट झटके.

अर्शदीप सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा कि आंकड़ों के बजाय, प्रयास और निष्पादन का स्तर सबसे अधिक मायने रखता है. आप अपने आंकड़ों से यह नहीं पता लगा सकते हैं कि आपने अच्छी गेंदबाजी की या नहीं. मुख्य रूप से यह इस बारे में है कि आपका प्रयास कैसा था और यदि आपने अपना 100% दिया.

अर्शदीप ने कहा कि आईपीएल में गेंदबाजों की मीटिंग होती हैं जहां आप मैदान के डाइमेंशन्स और बल्लेबाजों के मजबूत और कमजोर कड़ियों को ध्यान में रखते हुए योजना तैयार करते हैं. उसके आधार पर आप तय करते हैं कि किस बल्लेबाज को कैसी गेंदबाजी करनी है. लेकिन ये सब विकेट पर निर्भर करता हैं कि विकेट कैसा खेलेगा क्योंकि आप उसके लिए योजना नहीं बना सकते. इसलिए बीच में स्थिति के अनुकूल होना बहुत जरूरी है.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. लोकेश राहुल टीम की कप्तानी संभालेंगे. टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 मुकाबला 9 जून को अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला 12 जून को कटक में होगा. तीसरा मैच 14 जून को विशाखापत्तनम खेला जाएगा. राजकोट में चौथा मुकाबला 17 जून को होगा और सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला 19 जून को बेंगलुरु में खेला जाएगा.

टीम इंडिया: लोकेश राहुल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हूडा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.

Share Now

संबंधित खबरें

SA W vs ENG W Only Test 2024 Day 2 Scorecard: 395 रनों पर इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी की घोषित, नैट साइवर-ब्रंट और मैया बोउशियर ने जड़ा शतक; नॉनकुलुलेको म्लाबा ने झटके 4 विकेट, देखें स्कोरकार्ड

First and Last Countries To Enter New Year 2025: नए साल का जश्न मनाने वाला पहला देश कौन सा है? जानिए दुनिया भर में अलग-अलग टाइम ज़ोन में 1 जनवरी कब शुरू होती है

SA W vs ENG W Only Test 2024 Key Players To Watch Out: दक्षिण अफ्रीका महिला बनाम इंग्लैंड महिला एकमात्र टेस्ट में इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी नजरें, मैच का रुख बदलने का माद्दा रखते हैं ये सितारे

SA W vs ENG W Only Test 2024 Live Streaming: एकमात्र टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी इंग्लैंड की महिलाएं, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

\