IPL 2021: इस दिग्गज खिलाड़ी ने युजवेंद्र चहल को लेकर दिया बड़ा बयान, कहीं ये बातें
आरसीबी (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मुकाबला आरसीबी (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जा रहा हैं. पंजाब की टीम सात हार और पांच जीत से 10 अंक लेकर अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है जबकि आरसीबी ने सात मैच जीते हैं और वह 14 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है. लेऑफ में जगह बनाने के लिए आरसीबी को बाकी बचे तीन में से दो मैच जीतने हैं.  IPL 2021, KKR vs SRH, Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें केकेआर और एसआरएच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

इस बीच टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने युजवेंद्र चहल को लेकर बड़ा बयान दिया हैं. नेहरा के मुताबिक आरसीबी के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और वह उतने ही जरुरी हैं, जितना विराट कोहली और एबी डीविलियर्स हैं. आशीष नेहरा ने कहा कि चहल जब भी खेलते हैं हमेशा अपनी छाप छोड़ते हैं. पिछले मैच में चहल ने शानदार गेंदबाजी की और मैदान में उन्होंने अपना सारा अनुभव दिखाया. चहल ने खुद को कई बार साबित किया है. उनकी काबिलियत पर कोई शक नहीं है और वो एक माहिर खिलाड़ी हैं.

विराट कोहली की अनुवाई में आरसीबी ने 11 मैचों में 7 मुकाबले जीते हैं. कुल 14 अंकों के साथ आरसीबी अंकतालिका में तीसरे स्‍थान पर है. हालांकि, विराट कोहली की कप्तानी में बैंगलोर ने आखिरी दोनों मुकाबलों में लाजवाब खेल दिखाया है. प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए आरसीबी को अपने बचे हुए तीन मैचों में से किसी एक में जीत दर्ज करनी होगी. आरसीबी के सभी बल्लेबाज शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.

आरसीबी के तरफ से विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल और ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं जिससे टीम जीत हासिल करती जा रही है. एबी डीविलियर्स अब तक अपने बल्ला का जादू दिखाने में नाकाम रहे हैं.