IPL 2021: सीएसके के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने MS Dhoni को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहीं ये बातें

बता दें कि इस समय सुरेश रैना दुबई में हैं जहां पर वो बाकी खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस में बिजी हैं. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस बार खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. आईपीएल के दूसरे चरण में सीएसके का पहला मुकाबला 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस के साथ हैं.

एमएस धोनी और सुरेश रैना (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) का दूसरा चरण शुरू होने में अब 7 दिन शेष बचे हैं. इसके लिए टीमों ने तैयारी भी शुरू कर दी है. सीएसके (CSK) के खिलाड़ी इस बार कोई कसर छोड़ने के मूड में नजर नहीं आ रहे हैं. इस बीच सीएसके के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Rina) ने कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को लेकर बड़ा खुलासा किया हैं. सीएसके अपना पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के साथ 19 सितंबर को खेलेगी. IPL 2021: डेविड मलान की जगह पंजाब किंग्स की टीम में इस विस्फोटक अफ्रीकी बल्लेबाज को मिली जगह

सुरेश रैना ने इंटरव्यू में बताया है कि कैसे धोनी खिलाड़ियों को कई बातें सिखाते हैं.धोनी भाई ने हमेशा सिखाया है कि कोई मैच तब तक खत्म नहीं होता, जब तक आखिरी गेंद ना फेंकी जाए. उनकी यही बात टीम के हर खिलाड़ी को अंत तक लड़ने का जोश देता है. रैना ने खुद कई बार इस पर अमल किया और धोनी के साथ मैच जिताने में भूमिका निभाई है.

रैना ने आगे कहा कि मुझे माही भाई से कई बार डांट भी पड़ी हैं. कभी मैच के दौरान तो कभी कोई कैच छोड़ने पर ऐसा हुआ है. एक बार माही भाई ने बोला कि फोकस रख, स्लिप में कैच आ सकता है और जब कैच छूट गया तो उन्होंने कहा की मैंने पहले ही बोला था कि कैच आने वाला है. बता दें कि सुरेश रैना और एमएस धोनी के आपसी रिश्ते काफी बढ़िया हैं. एमएस धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था तो उसी दिन सुरेश रैना ने भी संन्यास की घोषणा कर दी थी.

बता दें कि इस समय सुरेश रैना दुबई में हैं जहां पर वो बाकी खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस में बिजी हैं. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस बार खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. आईपीएल के दूसरे चरण में सीएसके का पहला मुकाबला 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस के साथ हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

MI vs UPW, WPL 2026 8th Match Prediction: नवी मुंबई में आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

MI vs UPW, WPL 2026 8th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या यूपी वारियर्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

MI vs UPW, WPL 2026 8th Match Preview: आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

MI vs UPW, WPL 2026 8th Match Live Streaming: मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\