IPL 2021, SRH vs PBKS: आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड, ये खिलाड़ी आज बना सकते है कीर्तिमान
पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के हेड टू हेड की बात करें तो आईपीएल में दोनों टीमें 17 बार मैच खेल चुकी है. सनराइजर्स हैदराबाद ने 12 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि पंजाब किंग्स को 5 मुकाबले में जीत मिली है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस सीजन सिर्फ एक मुकाबला जीत सकी है. उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 9 विकेट से जीत दर्ज की थी.
मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण में आज सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का मुकाबला पंजाब किंग्स (Punjab Kings) से है. ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. आज दो मैच खेले जाएगा. प्लेऑफ की रेस को देखें तो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम तकरीबन इस दौड़ से बाहर हो चुकी है. दोनों टीमें इस समय अंक तालिका में सबसे नीचे मौजूद हैं. हैदराबाद की टीम को 7 मैचों में हार मिली है और वो अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है, जबकि पंजाब की टीम 9 मैंचों में 6 में हार और 2 जीत के साथ 4 अंक लेकर सातवें नंबर पर है. IPL 2021, DC vs RR: दिल्ली कैपिटल्स की उम्मीदों को लगा बड़ा झटका, कप्तान Rishabh Pant हुए आउट
रिकॉर्ड पर एक नजर-
हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज मनीष पांडे आईपीएल में 3,500 रन पूरे करने से 22 रन दूर हैं.
डेविड वॉर्नर पंजाब किंग्स के खिलाफ 1000 रन बनाने से 57 रन दूर हैं. फिलहाल उनके नाम पंजाब के खिलाफ 943 रन दर्ज हैं. आज अगर वो पंजाब किंग्स के खिलाफ 1000 रनों का आंकड़ा छूते हैं तो एक फ्रेंचाइजी के खिलाफ ये कमाल करने वाले वो रोहित शर्मा के बाद दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे.
राहुल को पंजाब किंग्स के लिए 100 छक्के पूरे करने के लिए दो छक्कों की जरूरत हैं. वह पंजाब किंग्स के लिए ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज होंगे.
सिद्धार्थ कॉल को आईपीएल में हैदराबाद के लिए 50 विकेट पूरे करने के लिए दो विकेट चाहिए. वह भुवनेश्वर कुमार और राशिद खान के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे गेंदबाज बन जाएंगे.
पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल को आईपीएल में 5,000 रन पुरे करने के लिए सिर्फ 50 रन की जरुरत है.
शाहबाज नदीम को टी20 टूर्नामेंट में 50 विकेट पूरे करने के लिए सिर्फ 2 विकेट की जरूरत है.
आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में डेविड वॉर्नर 5वें नंबर पर हैं. वॉर्नर आज अगर 67 रन की पारी खेलते हैं तो वो रनों के दंगल में रोहित और रैना को पीछे कर तीसरे नंबर पर आ जाएंगे.
पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के हेड टू हेड की बात करें तो आईपीएल में दोनों टीमें 17 बार मैच खेल चुकी है. सनराइजर्स हैदराबाद ने 12 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि पंजाब किंग्स को 5 मुकाबले में जीत मिली है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस सीजन सिर्फ एक मुकाबला जीत सकी है. उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 9 विकेट से जीत दर्ज की थी.